
Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म‘सत्यप्रेम की कथा’29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। जिसका अब तक अच्छा रिस्पांस आ रहा रहा है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस बीच कियारा और कार्तिक की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें वह क सिनेमाघर में नजर आ रहे है। साथ ही कियारा थोड़ी सी इमोशनल होती नजर आई।
कियारा-कार्तिक ने फैंस को दिया सप्राइज
दरअसल कियारा और कार्तिक अचानक ब्रांदा के एक थिएटर में पहुंचकर फैंस को सप्राइज दे दिया। जैसे ही कार्तिक और कियारा की थिएटर में एंट्री हुई सभी हैरान हो गए और तालियों से उनका स्वागत किया। जिसके बाद फैंस कियारा और कार्तिक के पास आकर फोटो खिंचवाने लगे और खड़े होकर तालियां बजाने लगे। ये देखकर कियारा थोड़ी इमोशनल भी हो गई। जिसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
तालियों की गूंज से फैंस ने किया स्वागत
इस वीडियो शेयर करते हुए कियारा ने लिखा, ''जब ऑडियंस आपको खड़े होकर तालियां देती हैं, तब आपको एहसास होता है कि मैजिक पैदा हो गया है...हमेशा के लिए संजोकर रखने वाला पल...मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि #की पूरी टीम की ओर से धन्यवाद सत्यप्रेमकीकथा.”कार्तिक ने भी यही वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "यह स्टैंडिंग ओवेशन सिर्फ सत्तू और कथा के लिए नहीं है बल्कि पूरी टीम के लिए है जिसने इस रिजल्ट के लिए कड़ी मेहनत की है...ग्रेटिट्यूड."
बता दें कि सरप्राइज विजिट के लिए कियारा ने व्हाइट कलर का स्ट्राइप्स वाला ब्लेज़र और ब्लू डेनिम पहनी थी. वहीं कार्तिक ने एक व्हाइट टी और ब्लू डेनिम का ऑप्शन चुना था।
Leave a comment