राखी सावंत के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है पूरा मामला

राखी सावंत के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: बॉलीवुड का जानी-मानी एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन राखी सावंत मुश्किलों में फंसी नजर  रही है। बता दें कि राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवी गई है। जिसमें शर्लिन चोपड़ा का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि शर्लिन चोपड़ा ने राखी और उसके वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, 500, 504, 509 और आईटी एक्ट 67ए के तहत एफआईआर कराई गई है।

राखी की बढ़ी मुश्किलें

शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि राखी ने जिस तरह मीटू आरोपी साजिद खान को सपोर्ट किया, वह गलत था। इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ मोलेस्टेशन का केस रजिस्टर कराया था। राखी ने शर्लिन पर काफी खराब स्टेटमेंट्स किए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस को यह कदम उठाना पड़ा था। वहींअंबोली पुलिस स्टेशन में राखी सावंत और उनकी वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक राखी और उनकी वकील से इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की है।

दरअसल राखी सावंत ने मीटू आरोपी साजिद खान और राज कुंद्रा को सपोर्ट किया। राखी ने दोनों को ही अपना भाई बताया। साथ ही शर्लिन चोपड़ा का पैपराजी के सामने मिमिक्री करके मजाक उड़ाया. सिर्फ इतना ही नहीं, राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर कई पर्सनल कॉमेंट्स भी किए। राखी का कहना था कि उनकी इस पूरे मामले के चलते पर्सनल लाइफ तबाह हो गई है।

 उनके बॉयफ्रेंड आदिल, उनपर सवाल उठाने लगे हैं। जिससे मैं बहुत दुखी हूं। जिस तरह से शर्लिन ने मुझपर कॉमेंट्स किए हैं, मेरी लाइफ खराब हो रही है। उनकी वजह से मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे से सवाल किया है कि क्या मेरे सच में 10 बॉयफ्रेंड्स हैं? जो भी शर्लिन चोपड़ा ने कहा वह सच है? वह आईं और उनके मुंह में जो आया, उन्होंने कहा। मुझे उसका भुगतान करना पड़ रहा है।"

Leave a comment