Adipurush विवादों को लेकर ये क्या बोल गए विवेक अग्निहोत्री, कही बड़ी बात

Adipurush विवादों को लेकर ये क्या बोल गए विवेक अग्निहोत्री, कही बड़ी बात

Adipurush Controversy: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही विवादों में रही। फिल्म में केरेक्टर्स के लुक से लेकर डायलॉग्स तक फिल्म की कड़ी आलोचना हुई। आलम ये हुआ कि फिल्म के मेकर्स को सीन में बदलाव करने पड़े। वहीं हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले सीबीएफसी बोर्ड के सदस्य और फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म पर बात की है।

विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

दरअसल, विवेक अग्निहोत्री ने इंडिया डॉट कॉम के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कहा, “मैं सीबीएफसी बोर्ड का हिस्सा हूं। हम प्रमाणन के लिए फिल्म नहीं देखते हैं। फिल्म को आम लोग देखते हैं। मुझे नहीं पता कि फिल्म का किस स्तर पर क्या हुआ और इसे किसने देखा। मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। मैं 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग में व्यस्त था। मैंने कुछ दिन पहले ही फिल्म पूरी की है। इसलिए, मुझे फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, “यदि आप मेरे पिछले बयान देखेंगे तो पाएंगे कि मैं आम तौर पर किसी और की फिल्म के बारे में बात नहीं करता हूं। मैं दूसरों की बनाई जा रही फिल्मों पर कभी कोई राय नहीं देता, चाहे वह अच्छी हो या बुरी। हालांकि, मैं कहूंगा कि आस्था के मामले काफी संवेदनशील होते हैं।”

आस्था आहत होने पर कही ये बात

वही विवेक अग्निहोत्री ने आदिपुरुष द्वारा लोगों की आस्था आहत होने पर भी बात की। उन्होंने बात करते हुए कहा कि “आस्था की जो चीजें हैं, उसमें हमें बहुत ही जिम्मेदार और संवेदनशील रहना चाहिए। आपकी क्या आस्था है, किसी की क्या आस्था है... जैसे किसी का बच्चा है और मां को लगता है कि मेरा बच्चा दुनिया में सबसे सुंदर है, तो मुझे कोई हक नहीं है बोलने का कि वो थोड़ा कम सुंदर है या सुंदर नहीं है। वो मां की आस्था और प्रेम है। प्रेम और आस्था के मामले में सारे लॉजिक फेल हो जाते हैं और उसपर ठेस पहुंचाना, उसको आहत करना, अपने आप में पाप-पूर्ण कार्य है।"

Leave a comment