BOLLYWOOD NEWS: 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं...जश्न के बीच अचानक दीपिका पादुकोण के छलके आंसू

BOLLYWOOD NEWS: 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं...जश्न के बीच अचानक दीपिका पादुकोण के छलके आंसू

Deepika got emotional seeing the success of the film: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए ‘प’ अक्षर लक्की है। ये हम नहीं बल्कि खुद साबित हुआ है क्योंकि दीपिका पादुकोण की 2018 में फिल्म 'पद्मावत' रिलीज हुई थी और 'पद्मावत'  ब्लॉकबस्टर गई थी अब पठान फिल्म रिलीज हुई जिसने दुनियाभर में 500 के पार कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है और अभी भी फिल्म का जादू फैंस पर जारी है। इस बीच पठान की सफलता का जश्न मनाया गया। जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद खूब खुश नजर आए।

पठान को लेकर दीपिका के छलके आंसू

दरअसल दीपिका की पिछली हिट फिल्म 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी। 'पठान' अभी बीते हफ्ते 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई। वहीं पांच साल पर फिल्म की सफलता देखकर दीपिका भावुक हो गई। इस जश्न में दीपिका पादुकोण ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि हम कोई रिकॉर्ड तोड़ने निकले हैं। हम बस एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए निकले और यही बात शाहरुख ने मुझे मेरी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' में सिखाई थी।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे तब फिल्मों के बारे में ज्यादा पता नहीं था। जिन्हें आप प्यार करते हैं उनके साथ शूटिंग करने का अनुभव ही बिल्कुल अलग होता है। काम करने का एक प्यारा सा माहौल बनता है और यही माहौल जब परदे पर दिखता है तो दर्शक फिल्म से जुड़ाव महसूस करते हैं।

एक्टर ने भी दीपिका के लिए कहीं ये बात

वहीं एक्टर शाहरुख खान ने भी  दीपिका पादुकोण की तारीफ करते हुए कहा, 'दीपिका ने बहुत अच्छा एक्शन किया है और वह जो अगली फिल्म 'फाइटर' कर रही हैं, उसमें फाइटर ऋतिक नहीं दीपिका पादुकोण हैं।' दीपिका पादुकोण कहती हैं, 'हर सीन में अलग इमोशन की जरूरत होती है फिर चाहे वह रोमांस हो, एक्शन हो, या फिर कॉमेडी हो।

उन्होंने कहा कि 'पठान' से पहले 'चांदनी चौक टू चाइना' में भी मेरे कुछ एक्शन सीन थे। मेरा मानना है  एक्शन, इमोशन, रोना, यह सब एक प्रवाह में होना चाहिए। सबसे अच्छी बात अब यह है कि, महिलाओं के लिए इतने अच्छे किरदार लिखे जाने लगे हैं, आगे भी लिखे जाएंगे।'

Leave a comment