
Bhumika Chawla : टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो'में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'की स्टार कास्ट को बुलाया गया था। इस शो पर सलमान खान के साथ शहनाज गिल, पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विनाली भटनागर फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। शो में फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं भूमिका चावला को कपिल शर्मा ने इनविटेशन नहीं भेजा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्शन दिया है और बड़ा खुलासा किया है।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें पता ही नहीं था कि फिल्म का प्रमोशन करने के लिए टीम 'द कपिल शर्मा शो' पर जाएगी। इस बात की जानकारी भूमिका चावला को पालतू कुत्ते को बाहर घुमाते हुए मिली थी। भूमिका ने आगे कहा, 'मुझे शुरू में थोड़ा बुरा लगा था लेकिन फिर मुझे लगा कि वेंकटेश सर भी वहां नहीं हैं। फिल्म में हम कपल का किरदार निभा रहे हैं। मैंने सोचा कि जब उन्हें ही नहीं बुलाया तो मैं अकेली क्या कहूं? शो में तीन नए युवा जोड़ों को बुलाया गया और उनका समीकरण अलग हैं।'
भूमिका ने यह भी कहा कि मैं अगली बार खुद कपिल शर्मा को कॉल करूंगी कि वो मुझे शो पर बुलाएं। बताते चलें, किसी का भाई किसी की जान को 21 अप्रैल को थिएटरों रिलीज किया गया था। फिल्म 'तेरे नाम' के बाद लंबे समय के बाद सलमान खान और भूमिका चावला को एक ही फिल्म में ऑनस्क्रीन देखा गया।
Leave a comment