
ENTERTAINMENT: बीते कुछ महीनों से अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की अफवाहें हवा ले रही थी कि अब अनन्या पांडे ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल अफेयर की अफवाहें एक पार्टी में कॉर्नर में साथ खड़े होकर बातें से शुरू हुई थी और इसके बाद दोनों को मनीष मल्होत्रा की पार्टी में भी एक साथ स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं करण जौहर के घर पर एक डिनर पार्टी में भी दोनों एक साथ देखे गए थे।
हाल ही में अनन्या ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और आदित्य के अफेयर के चर्चों पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा- 'क्यूरियस होना अच्छी बात है... इसीलिए लोगों को ये अंदाजे लगाते रहने चाहिए कि मैं किसे डेट कर रही हूं।' फिल्मों की बात करें तो अनन्या को आखिरी बार वरुण देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में देखा गया था. हालांकि उनकी ये फिल्म कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी।
वहीं इसे लेकर अनन्या ने कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं हैं, ये घिसी-पिटी बातें हैं और ये उनकी जर्नी का हिस्सा है, ये उनकी मंजिल नहीं है।

Leave a comment