
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे है। अमिताभ बच्चन अभिनेता के साथ-साथ स्टाइलिंग और फैशन सेंस के लिए भी काफी मशहूर हैं। दिग्गज अभिनेताओं में बच्चन का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। आज उनका जन्मदिन है तो उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़े कुछ किस्सों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से अभिनेता काफी परेशान हो गए थे और अपने प्रतीक्षा बंगले को गिरवी रखना पड़ा था।
गिरवी रखना पड़ा बंगला
दरअसल अभिनेता अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक ऐसा मोड आया था जिसको सीधा करने के लिए उन्हें काफी सारे बलिदान दिए थे और अपने बंगले को गिरवी रखना पड़ा था। बता दें कि साल 1995 में अभिनेता ने एक कपंनी शुरू की थी। जिसका नाम एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड रखा था। एक साल बाद यानी 1996 में इस कंपनी ने मिस वर्ल्ड जैसा मेगा इवेंट कराया। जिसमें विजय माल्या को जज बनाया गया था। लेकिन मिस वर्ल्ड के बाद से ही कंपनी के दिवालिया होने का सफर शुरू हो गया था। इवेंट से कोई कमाई नहीं हुई, बल्कि बिग बी कर्ज के तले दब गए।
हाईकोर्ट ने बंगला बेचने पर कर दिया था मना
इतना ही नहीं उनकी कंपनी के खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे थे। यहां तक कि लोन वसूली के लिए बैंक ने उन्हें कई नोटिस भेजे थे, और तो और बिग बी को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’तक गिरवी रखना पड़ा था। अभिताभ पर उस समय 90 करोड़ का कर्जा हो गया था। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी तब उनको अपना बंगला प्रतीक्षा और दो फ्लैट बेचने से मना कर दिया था। तब अमिताभ बच्चन ने तब कोर्ट के सामने दलील दी कि उन्होंने अपने बंगले को सहारा इंडिया फाइनेंस के पास गिरवी रखा है ताकि वो एबीसीएल के लिए फंड जुटा सकें। इसके बाद केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन बोर्ड ने एबीसीएल को बीमार कंपनी घोषित कर दिया जिस पर 14मिलियन डॉलर का कर्ज था।
Leave a comment