नन्ही परी की झलक देखने के लिए करना होगा एक साल का इंतजार, आलिया ने रखी ये शर्त

नन्ही परी की झलक देखने के लिए करना होगा एक साल का इंतजार, आलिया ने रखी ये शर्त

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्विट एक्ट्रेस आलिया मां बन गई है उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है हालांकि बेटी की फोटो अभी साझा नहीं की गई है। वहीं आलिया अपनी नन्ही परी के साथ घर लौट आई है। आलिया की परी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बीच आलिया ने बताया कि वह अपनी परी की झलक कब दिखाएँगी।

बेटी से मिलने के लिए बनाए नियम

दरअसल दो दिन पहले (10 नवंबर) आलिया भट्ट अस्पताल से डिस्चार्ज हो कर घर आ रही थी कि पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और परी की एक झलक कैद करने के लिए अस्पताल के बाहर कैमरे की लाइन लग गई। हालांकि आलिया की बेटी की झलक नहीं देखने को मिली। वहीं खबरें आ रही है। कि कपूर और भट्ट फैमिली ने बेबी गर्ल के लिये कुछ नियम सेट किए हैं। कहा जा रहा है किकपूर और भट्ट फैमिली अपनी लिटिल प्रिसेंस को पैपराजी के कैमरे के सामने नहीं लाना चाहते हैं। वो नहीं चाहते हैं कि कोई उनकी बेटी की फोटो क्लिक करे।

इसी के साथ आलिया और रणबीर ने कुछ नियम बनाएं है यानी जो भी आलिया भट्ट की बेबी से मिलने जाएगा, उसे बच्ची की तस्वीरें खींचने की परमिशन नहीं होगी। इतना ही नहीं मिलने से पहले कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा। ताकि बच्ची को संक्रमण से दूर रखा जाएं। वहीं जब तक उनकी बेटी एक साल की ना हो जाए, तब तक वो इन नियमों का पालन करें।

Leave a comment