
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहते है। इन दिनों एक्टर चर्चा में बने हुए है। दरअसल इन दिनों अक्षय कुमार कई बातों को देकर चर्चा में बने हुए है। कहा जा रहा है कि एक्टर ने अपनी फीम में कमी की है। दरअसल अक्षय कुमार की कुछ ऐसी बाते है जिनका जवाब फैंस को काफी सालों से था जिनका जवाब अब मिल गया है। बता दें कि एक साल में तीन-चार फिल्मे रिलीज कर लेते है। वहीं इस बात को एक इवेंट के जरिए एक्टर से पूछा तो उनके जवाब ने सभी को हिला कर रख दी है।
इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपने ज्यादा काम करने की आलोचना को समझ नहीं पाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि अगर वो ज्यादा काम कर रहे हैं तो इससे दूसरों को क्या तकलीफ है। वहीं उनसे पूछा गया कि वो एक साल में 4-5 फिल्मों में काम क्यों करते हैं। इसपर अक्षय कुमार ने कहा, 'मुझे एक बात बताओ, क्या कोई भी इंसान यहां ऐसा है जो अपने बच्चों को काम करने पर पूछता है कि इतना काम क्यों कर रहे हो? लोग पूछते हैं इतना जुआ क्यों खेलते हो, इतना पीते क्यों हो. लेकिन अगर कोई ज्यादा काम कर रहा हो तो कौन पूछता है?'
साल में चार फिल्म क्यों करते है एक्टर
एक्टर ने कहा कि वो सालभर में चार फिल्में करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं एक साल में चार फिल्में करता हूं। हां, मैं करता हूं। मैं विज्ञापन करता हूं, हां। मैं काम करता हूं, लेकिन मैं किसी का काम चुरा नहीं रहा हूं. मुझे समझ नहीं आता। मीडिया के लोग मुझसे पूछते हैं आप जल्द क्यों उठते हो? लेकिन सुबह तो उठने के लिए ही होती है न।'वहीं अक्षय ने सुबर जल्द उठने के सवाल पर कहा कि 'वो मुझसे पूछते हैं आप जल्दी क्यों सोते हो? अरे बेवकूफ, रात को सोता है आदमी। मुझे समझ नहीं आता मैं क्या गलत कर रहा हूं। मैं काम करूंगा, कौन नहीं करेगा अगर उसके पास मौका है तो। मैं चार फिल्में करूंगा। मैं 50 दिन दूंगा अगर जरूरत है तो, और 90 दिन भी दूंगा अगर जरूरत पड़ी तो।'
फीम कम करने का बताया कारण
वहीं फीस कम करने वाले सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा कि चीजें बदल गई हैं। दर्शक फिल्में देखने नहीं आना चाहते और ये हमारी गलती है, दर्शकों की नहीं. हमें सबकुछ दोबारा सोचने और शुरू से शुरू करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना कर बाद सबकुछ बदल गया है। मंदी का दौर चल रहा है. इसका मतलब है कि उन्हें अपनी फीस कम करनी होगी। ऐसे में सिर्फ एक्टर्स को ही नहीं बाकी प्रोड्यूसरों को भी इस बारे में सोचना होगा।
Leave a comment