
नई दिल्ली: आज बॉलीवुड से ज्यादा लोग साउथ की फिल्में देखना पसंद करते हैं। साउथ के अभिनेता और या फिर अभिनेत्री हर कोई बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में लगे हैं, लेकिन आज जो एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना रखी हैं उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी और आज वो बॉलीवुड के सितारों में चमकते नजर आ रहें हैं। इन सितारों में कुछ एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं तो चलिए आज हम आपको उन एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत साउथ फिल्मों से की हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन,बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड की जानी-पहचानी ऐश्वर्या राय अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने साल 1994 में ही मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। उसके बाद ऐश्वर्या ने तमिल फिल्मों 'इरुवर' और 'जीन्स' में काम किया। 'जीन्स' फिल्म से मशहूर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख कर लिया।
कृति सेनन, बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि कृति सेनन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। कृति कई बड़ी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं, जिसमें उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हीरोपंती, दिलवाले, हाउस फुल 4, लुका छुपी जैसी फिल्में शामिल हैं।
इलियाना डिक्रूज, बॉलीवुड एक्ट्रेस
इलियाना डिक्रूज भी बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक हैं। इलियाना को साउथ फिल्मों के लिए 'साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड' भी मिल चुका है। इलियाना ने साउथ की कई फिल्मों पोकिरी, राखी, मुन्ना और जुलायी में काम किया है। इलियाना ने रेड, मैं तेरा हीरो, बर्फी जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
समीरा रेड्डी, बॉलीवुड एक्ट्रेस
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने तमिल और तेलुगु फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया है। साउथ में कई हिट फिल्में देने के बाद समीरा ने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड में एंट्री की थी। समीरा ने मुसाफिर, जय चिरंजीव, टैक्सी नंबर 9211, रेस जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है।
तापसी पन्नू, बॉलीवुड एक्ट्रेस
तापसी ने राघवेंद्र राव की तेलुगू फिल्म झुम्माण्डि नादां से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। तापसी ने अरंबम, कंचना जैसी उल्लेखनीय तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड में तापसी ने कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा, इसके बाद उन्होंने बेबी, पिंक, नाम शबानाजैसी कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है।
Leave a comment