
BMW New Bike : भारत में बाइक के शौकीनों के लिए लग्जरी कार और सुपरबाइक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एक और बेहतरीन बाइक लांन्च कर दी हैं। बाइक का नाम M1000R है। कंपनी ने इस बाइक के दो वेरिएंट लांन्च किए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 33 लाख रुपए रखी गई है। वहीं बाइक के टॉप वेरियंट की कीमत 38 लाख है।
जिसे कंपोजिशन नाम दिया गया है। इस को सीबीसी यूनिट के तौर पर ही सेल किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, बाइक के प्री ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं और इसको कंपनी डीलरशिप के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बुक करवाया जा सकता है। लेकिन बाइक की डिलीवरी में अभी कुछ वक्त लगेगा और इसे जनवरी 2024के आसपास तक आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।
शानदार हैं फीचर
वहीं इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो बाइक में कंपनी ने 999सीसी का वाटर कूल्ड इनलाइन 4सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 209बीएचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 280किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और ये सिर्फ 3.2सेकेंड में 100किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके साथ ही बाइक में रेन, रोड, डायनैमिक, रेस और रेस प्रो 1नाम से 5ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक में 6.5इंच का टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
डिजाइन है लुभावना
बाइक में ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं मोटरसाइकिल का डिजाइन भी काफी लुभावना है। 45 एमएम यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क दिया गया है। फ्रंट में 320 एमएम का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है।
Leave a comment