
Blind T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की 23 नवंबर को कोलंबो के पी. सरवनमुट्टू स्टेडियम में आयोजित फाइनल में भारतीय टीम ने नेपाल को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में नेपाल ने भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 12.1 ओवर में पूरा कर लिया।
मुकाबले में बनाई अपनी जगह
पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी और हर मुकाबले में अपनी जगह बनाए रखी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया। पहले ही संस्करण में भारतीय महिला टीम ने खिताब जीत इतिहास रच दिया। ये जीत भारत के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि लगभग तीन हफ्ते पहले ही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीता था। ये दोनों जीत से ये पता चलता है कि भारत में महिलाओं के क्रिकेट अब काफी पसंद किया जा रहा है।
खुला शरिर ने शानदार प्रदर्शन
इस मुकाबले भारत की कप्तान टीसी दीपिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। नेपाल की टीम ने तय किए गए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 114 रन ही बना सकी। रन चेज में भारत की ओर से खुला शरिर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत दिलाई।
इन देशों ने लिया था हिस्सा
विमेन्स ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल छह देशों भारत, नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त राज्य अमेरिका ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 11 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में हुई। वहीं, कुछ मैच बेंगलुरु में खेले गए। इसके बाद नॉकआउट स्टेज के मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित हुए।
Leave a comment