बिहार में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, रैली में लालू-राबड़ी पर किया प्रहार, लोगों से की ये अपील

बिहार में अमित शाह का चुनावी शंखनाद, रैली में लालू-राबड़ी पर किया प्रहार, लोगों से की ये अपील

Amit Shah Gopalganj Rally: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार, 30 मार्च 2025 को बिहार के गोपालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह की इस जनसभा को इस साल नवंबर में हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद माना जा रहा है। अमित शाह ने जनसभा के दौरान RJD प्रमुख लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा। जहां अमित शाह ने चारा घोटाले का जिक्र किया वहीं बिहारवासियों से दिल खोलकर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की भी अपील कर दी। अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई वीडियो पोस्ट किए। उन्होंने लिखा, 'मोदी जी के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार में चहुँमुखी विकास कर रही है.' बता दें कि ये मौका  पटना में ₹800 करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का भी था।
 
अमित शाह ने क्या कहा?
अमित शाह ने कहा, 'गोपालगंज की जनसभा में उमड़ा यह जनसैलाब बिहार में फिर से बनने वाली NDA सरकार का स्पष्ट संदेश दे रहा है। कृषि के लिए उपजाऊ भूमि, पर्याप्त जल संसाधन व अन्य प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर बिहार को सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।'
 
आरजेडी पर किया जमकर प्रहार
अमित शाह ने इस दौरान आरजेडी को घेरते हुए कहा, 'बिहार में जब-जब RJD की सरकार आई, बिहार का केवल पतन हुआ, वहीं जब-जब NDA की सरकार बनी, बिहार का विकास हुआ है। लालू यादव की सरकार ने बिहार में जातीय नरसंहार, सत्ता पोषित भ्रष्टाचार और चारा घोटाला कर बिहार को देशभर में बदनाम किया। मोदी जी के नेतृत्व में बिहार में NDA सरकार प्रदेश को तेज गति से विकास की राह पर आगे ले जा रही है। आज पटना में केंद्र व राज्य सरकार की ₹825 करोड़ की योजनाएँ बिहारवासियों को समर्पित की। छात्रावास, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मखाना प्रोसेसिंग सेंटर, अन्न भंडारण के गोदाम संबंधी इन योजनाओं से विकसित बिहार की नींव और मजबूत होगी साथ ही, आज यहाँ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 से संबंधित विभागीय वेब पोर्टल का लोकार्पण भी किया।'
 
परिवारवाद का लगाया आरोप
अमित शाह ने कहा, 'बिहार की जनता को तय करना है कि RJD के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश जी के विकास के रास्ते पर जाना है। बिहार की जनता कभी नहीं भूल सकती RJD का जंगलराज। लालू जी ने केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाया, वहीं मोदी जी युवाओं का भविष्य सँवार रहे हैं। RJD सरकार के घोटाले... बिहार में घोटाले पर घोटाले कर RJD ने नए कीर्तिमान बनाए।'
 

Leave a comment