तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया हमला, कहा- अब वह थक चुके हैं, सरकार के फैसले दूसरे ले रहे हैं

तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर किया हमला, कहा- अब वह थक चुके हैं, सरकार के फैसले दूसरे ले रहे हैं

Tejashwi Yadav Hits Back On Nitish Kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला।तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे। तेजस्वी ने इसे लेकर कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं। उनके बयान से अब कोई फर्क नहीं पड़ता।

तेजस्वी ने कहा, "नीतीश कुमार की स्थिति अब ऐसी हो चुकी है कि उन्हें राजनीतिक बयान देने के लिए प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ता है। वह पूरी तरह से हाईजैक हो चुके हैं। कुछ लोग दिल्ली और पटना में हैं, जो अपने फायदे के लिए भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री अब कोई निर्णय लेने के लायक नहीं रहे। उन्हें स्थिर रहने दिया जाए, क्योंकि वे अब थक चुके हैं।"

प्रशांत किशोर पर तेजस्वी का हमला

प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा, "प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के आंदोलन को हाईजैक करने का प्रयास किया। छात्रों ने पहले ही कहा था कि इस आंदोलन का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, लेकिन प्रशांत किशोर वहां जाकर छात्रों को पिटवाने का काम कर रहे हैं।"तेजस्वी ने कहा, "प्रशांत किशोर वैनिटी वैन में रहते हैं। जैसे ही शूटिंग शुरू होती है, वह वहीं पहुंच जाते हैं।" तेजस्वी ने उन्हें "फिल्म इंडस्ट्री का एक्टर" बताते हुए चुटकी ली।

नीतीश कुमार ने अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जदयू में लिया

तेजस्वी ने कहा, "प्रशांत किशोर ने अब तक यह क्यों नहीं बताया कि वह जदयू में क्यों शामिल हुए थे। नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि अमित शाह के कहने पर उन्होंने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल किया। ये लोग न तो छात्रों से कोई मतलब रखते हैं, न ही बिहार से। इन्हें बस अपना चेहरा चमकाना है।"

मीसा भारती का बयान

इस बीच, आरजेडी की सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार और लालू यादव के रिश्ते पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार अच्छे दोस्त हैं और दोनों इशारों में बात करते हैं। हालांकि, मीसा ने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना किया।

मीसा ने कहा, "दोनों की आपसी बातचीत इशारों में होती है। मुझे इस बारे में नहीं पता।" उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने दो बार तेजस्वी यादव को स्थापित किया और सम्राट चौधरी को स्थापित करने का श्रेय लालू यादव को जाता है।

Leave a comment