Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बोला “पकड़ौआ मुख्यमंत्री”, जदयू भड़की

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बोला “पकड़ौआ मुख्यमंत्री”, जदयू भड़की

Tejashwi Yadav Taunts On CM Nitish Kumar: साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इसकी सुगबुगाहट अभी से शुरु हो गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। दरअसल, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को पकड़ौआ मुख्यमंत्री बता दिया। तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम की चुप्पी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें बीजेपी का कठपुतली बता दिया। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद सूबे राजनीति गर्म हो गई है। तेजस्वी यादव के बयान पर जनता दल यू ने पलटवार किया है। जदयू नेता अशोक चौधरी ने तेजस्वी को मुद्दा विहीन बताया है। चौधरी ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए अब कुछ नहीं है इसलिए वो पसर्नल अटैक कर रहे हैं।

तेजस्वी ने क्या बोला?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार आज मौन हैं। वे पकड़ौआ मुख्यमंत्री बने हुए हैं। नीतीश कुमार की सिर्फ देह है, चेहरा है लेकिन चला कोई और रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे बुजुर्ग हैं, हम पूरा सम्मान करते हैं लेकिन वह अब थक चुके हैं। मुख्यमंत्री के योग्य नहीं रह गए हैं। नीतीश कुमार अब बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गए हैं।

साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा नीतीश कुमार, मोदी जी की थाली खींचते थे और आज पैर पकड़ गिड़गिड़ा रहे हैं। इनके पास बिहार को आगे बढ़ाने के लिए कोई रोडमैप नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अंतिम सांस लालू यादव की गोद में ली थी। जो लोग आरक्षण देने के लिए कर्पूरी ठाकुर को गालियां देते थे,उन्हें भारत रत्न देना पड़ा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो लोग आज लालू यादव को गाली दे रहे हैं, वही भविष्य में उन्हें भारत रत्न देंगे। कर्पूरी ठाकुर और लालू यादव की वजह से आज गरीब अपने हक की लड़ाई लड़ सकता है।

JDU ने किया पलटवार

नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर जदयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी के पकड़ौआ मुख्यमंत्री वाले बयान पर कहा कि उनके पास सीएम के खिलाफ बोलने के लिए कुछ है नहीं। इसलिए वो अब पर्सनल अटैक कर रहे हैं। उन्होंने लालू यादव को भार रत्न की मांग पर कहा कि यह सम्मान अनुकरणीय लोगों को दिया जाता है। लालू जी किस तरह से अनुकरणीय हैं, यह सम्मान देने वाली कमेटी देखेगी।

Leave a comment