तेज प्रताप यादव ने लगाई PM मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार, बोले- माता-पिता के उत्पीड़न की कोशिश...

तेज प्रताप यादव ने लगाई PM मोदी और अमित शाह से मदद की गुहार, बोले- माता-पिता के उत्पीड़न की कोशिश...

Lalu Family Dispute: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में मचा घमासान अब सार्वजनिक हो गया है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य का खुलकर समर्थन करते हुए मंगलवार को पार्टी के अंदरूनी कलह को विस्फोटक रूप दे दिया है। रोहिणी ने हाल ही में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके करीबी सहयोगी संजय यादव पर अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। महुआ सीट से चुनाव हारने वाले तेज प्रताप ने इस पूरे संकट के लिए पार्टी के भीतर मौजूद 'जयचंदों' (गद्दारों) को दोषी ठहराया और सीधे केंद्र तथा बिहार सरकार से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की गुजारिश की है।

रोहिणी आचार्य ने लगाए 'करोड़ों के बदले टिकट' के आरोप

रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्हें 'गंदी गालियां' दी गईं और यह इल्जाम लगाया गया कि उन्होंने अपने बीमार पिता लालू प्रसाद को किडनी दान करने के बदले में 'करोड़ों रुपये और चुनाव लड़ने के लिए टिकट' लिया है। बता दें कि कुछ साल पहले रोहिणी ने ही अपने पति और तीन बच्चों की सहमति की परवाह किए बिना अपने पिता को किडनी दान की थी। तेज प्रताप ने अपनी बहन के समर्थन में कहा कि अगर उनके माता-पिता को मानसिक या शारीरिक परेशानी दी जा रही है, तो यह सिर्फ उनके परिवार पर हमला नहीं, बल्कि आरजेडी की आत्मा पर सीधा प्रहार है। उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी हाल में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तेज प्रताप यादव का  सोशल मीडिया पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में 'जयचंद' के रूपक का इस्तेमाल करते हुए चेतावनी दी कि ऐसे लोग लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को मानसिक और शारीरिक दबाव में रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण में अनियमितता, पैसे के बदले टिकट देना और चापलूसों की मिलीभगत वाली राजनीति ने उन समर्पित स्तंभों की उपेक्षा की है जिन्होंने वर्षों से आरजेडी के निर्माण के लिए दिन-रात काम किया। तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार सरकार से इस मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है कि क्या उनके माता-पिता को मानसिक परेशानी दी जा रही है।

तेज प्रताप ने सरकार से विशेष रूप से अनुरोध किया है कि यदि रोहिणी, माता या पिता के साथ दुर्व्यवहार, धक्का-मुक्की या उत्पीड़न किया गया है, तो संजय यादव, रमीज़ नेमत खान और प्रीतम यादव जैसे लोगों पर तत्काल FIR दर्ज की जाए। उन्होंने रोहिणी दीदी के साथ जो कुछ हुआ है, उससे हिल जाने की बात कही। दूसरी ओर, रोहिणी ने भी अपने पिता के उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सभी विवाहित महिलाओं को सलाह दी कि उन्हें कभी ऐसा त्याग नहीं करना चाहिए, बल्कि अपने भाई (तेजस्वी) या उनके हरियाणवी दोस्त से किडनी दान करने के लिए कहना चाहिए।

Leave a comment