‘बहुत कर दिए...इतना ज्यादा बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को?’ नीतीश ने लालू-राबड़ी पर कसा तंज

‘बहुत कर दिए...इतना ज्यादा बच्चा पैदा करना चाहिए किसी को?’ नीतीश ने लालू-राबड़ी पर कसा तंज

Nitish Took A Jibe At Lalu And Rabri: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में एक सार्वजनिक सभा में अपने पुराने दोस्त लालू प्रसाद पर तंज कसा। नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब वे खुद हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। फिर दोनों अपने बेटे को भी ले आये और अपनी दोनों बेटियों को भी ले आये। फिर उन्होंने कहा-'पैदा तो बहुत कर दिए थे।।इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को.. बाल बच्चा.. लेकिन उतना किया..उसी में दो बेटा और दो बेटी को लगा दिया।'

तेजस्वी पर भी जमकर साधा निशाना

नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार के ददखोड़ा प्रखंड के डुमरिया में एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में उन्होंने इशारों-इशारों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा- पहले बिहार में जंगलराज था। फिर हमारे नेतृत्व में बिहार में विकास हुआ है, चाहे वह शिक्षा हो, सड़क हो, अस्पताल हो या आवास, सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

लालू-राबड़ी के शासनकाल को बताया जंगलराज

नीतीश कुमार ने लालू राबड़ी के पंद्रह साल के शासनकाल की तुलना जंगलराज से की। उन्होंने लालू-राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि लालू राबड़ी को इतने बच्चे पैदा करने चाहिए? क्या कोई इतने बच्चे पैदा करता है? नीतीश कुमार ने कहा कि वे अपने बेटे-बेटी को टिकट देते हैं। उन्होंने आरडीजी पर मुसलमानों को धोखा देने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के विकास के लिए काम किया है।

Leave a comment