
Bihar Elections 2025: एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। लेकिन इस बार बिहार चुनाव केवल राजनेताओं में नहीं है, बल्कि कई भोजपुरी कलाकार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आरजेड़ी की तरफ से खेसारी लाल यादव छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं एनडीए की तरफ से पवन सिंह चुनावी प्रचार कर रहे हैं। दोनों अभिनेताओं के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है।
चुनावी प्रचार के दौरान पहले पवन सिंह ने खेसारी लाल पर निशाना साधा था। जिसके बाद खेसारी ने पवन सिंह पर पलटवार करते हुए उनकी शादीशुदा जिंदगी पर भी तंज कसा। चुनावी रैली के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि पवन भाइया कहते हैं कि खेसारी एक पानी पर नहीं रहता है। उन्होंने बिल्कुल सही कहा कि मैं एक पानी पर नहीं रहता हूं। लेकिन एक बीवी पर रहता हूं। अरे भाई एक पानी पर रहने या ना रहने से आपको क्या फर्क पड़ता है।
‘वो मेरे बड़े भाई हैं एक दिन...’
खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं। एक दिन मैंने कहा कि मैं पवन भइया और दिनेश भइया के कारण यहां हूं। मैंने उन्हें अपना आदर्श बताया, लेकिन ये उन्हें मेरा 'कर्मदाता' या मेरा भगवान नहीं बनाता है। मैं व्यक्तिगर टिप्पणी नहीं करता हूं। मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। इससे पहले भी खेसरी लाल ने पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ज्योति सिंह के साथ गलत हो रहा है। पवन भइया को ज्योति भाभी को माफ कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने चाचा बनने की इच्छा भी जताई थी।
आपको बता दें कि गोपालगंज और छपरा में एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट अपील करने के दौरान पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि वो क्या अंड बंड बोल रहे हैं। पहले ये तय करें कि उन्हें स्टार किसने बनाया है। कभी वो कहते हैं कि निरहुआ ने स्टार बनाया। कभी वो कहते हैं पवन भाइया ने स्टार बनाया। कम से कम एक पानी पर रहो। एक पानी पर नहीं रहते हो।
Leave a comment