
Bihar BPSC Row: बिहार में बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) की परीक्षा को लेकर सियासी तूफान मच गया है। जदयू के विधायक गोपाल मंडल भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। उन्होंने प्रशांत किशोर को कड़ी लताड़ लगाई और पप्पू यादव को हिंदुस्तान का नेता बताया। साथ ही, बीपीएससी के अभ्यर्थियों को उपद्रवी कहा।
प्रशांत किशोर के धरने पर सवाल उठाए
गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर के धरने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "धरना देने से क्या फर्क पड़ेगा? बिहार में हर समय कोई न कोई धरना दे रहा है। एक दो धरना देते मर जाएगा तो क्या हो जाएगा?" उन्होंने यह भी कहा, "हमारे समय में जब हम टीएनबी कॉलेज में थे, तो छात्र शीशा तोड़ते हुए निकलते थे।"
गोपाल मंडल ने कहा, "प्रशांत किशोर कोई नेता नहीं हैं। वह सिर्फ प्रचारक थे। उनका धरना देने से कोई असर नहीं होगा। अगर कोई उपद्रव करेगा या घर तोड़ेगा, तो हम उसका जवाब देंगे।"वहीं, गोपाल मंडल ने पप्पू यादव के बारे में भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "पप्पू यादव हिंदुस्तान के नेता हैं, लेकिन वह कभी-कभी ज्यादा बोल जाते हैं।"
बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के बाद हंगामा
प्रशांत किशोर, जो जन सुराज के संस्थापक हैं, बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी की पीटी परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी पाई गई थी। इसके बाद, आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी। 4 जनवरी 2025 को पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित की गई।
Leave a comment