
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में हुए युवक की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान कहलगांव थाना क्षेत्र के मकसपुर निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जिसकी 24 दिसंबर 2025 को हत्या कर दी गई थी।
मामले में मृतक के मामा संतोष कुमार द्वारा नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, जिसमें खुद मामा संतोष कुमार ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस के अनुसार, संतोष कुमार का एक महिला से अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी उसके भांजे अभिषेक को हो गई थी। इसी बात को लेकर मामा को डर था कि कहीं अभिषेक यह राज उजागर न कर दे, इसलिए उसने साजिश रचकर उसकी हत्या करवा दी।
आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य, डीआईयू इनपुट और मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऋतिक कुमार उर्फ रितेश, राधे कुमार मंडल, आयुष प्रताप और मुख्य साजिशकर्ता संतोष कुमार को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी मिर्जापुर, नाथनगर के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, खून से सने कपड़े, दो सीएनजी टेम्पो, तीन मोबाइल फोन तथा घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
Leave a comment