
Tejashwi Yadav Statement:बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में मतदान 06 नवंबर को होने वाले है। इस बीच महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार पर 20 साल के शासन में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विकास की कमी का तीखा प्रहार किया। तेजस्वी ने कहा 'बिहार की जनता ने एनडीए को 20 साल का मौका दिया, लेकिन अब हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं। जो काम वे 20 साल में नहीं कर पाए, हम 20 महीने में करके दिखाएंगे।' यह बयान सोशल मीडिया पर #Tejashwi20Months ट्रेंड कर रहा है और युवाओं व ग्रामीण मतदाताओं में जोश भर रहा है।
तेजस्वी ने किए पांच नए वादे
बता दें, तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच प्रमुख वादों का ऐलान किया, जो स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं को लक्षित करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन और त्वरित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम कचहरी और अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियों का वर्तमान भत्ता दोगुना कर दिया जाएगा, ताकि स्थानीय नेतृत्व को मजबूती मिले। इसके अलावा पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी सदस्यों के लिए नई पेंशन योजना शुरू होगी, जिसमें मासिक पेंशन के साथ 50 लाख रुपये का बीमा कवर भी शामिल होगा।
तेजस्वी ने आगे कहा कि नाई, लोहार, धोबी जैसे समुदायों को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का ऋण देकर स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, हर परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देकर 30,000 रुपये मासिक वेतन और सभी के लिए 5 लाख रुपये का बीमा। इसके अलावा, BETI (लाभ, शिक्षा, प्रशिक्षण, आय) और MAA (मकान, अनाज, आमदनी) योजनाएं महिलाओं के लिए। तेजस्वी ने कहा 'NDA ने 20 सालों में बिहार को पलायन और गरीबी की बेड़ियों में जकड़ा। हमारा विजन उद्योग स्थापना, आईटी पार्क और एसईजेड पर है। बिहार को नंबर वन राज्य बनाएंगे।' उन्होंने युवाओं से अपील की कि '1 जीबी डेटा' जैसे जुमलों से बचें और वास्तविक बदलाव चुनें।
NDA पर बोला तीखा हमला
तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा 'भाजपा गुजरात में फैक्टरियां लगाती है, लेकिन बिहार में सिर्फ वोट मांगती है। यहां प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है, किसान कंगाल हैं।' उन्होंने नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 सालों में कोई ठोस विकास नहीं हुआ। वक्फ कानून पर भी तंज कसते हुए बोले 'सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे।' तेजस्वी ने एनडीए के सीएम चेहरे पर सवाल उठाया और कहा 'एनडीए बताए, उनका चेहरा कौन? अमित शाह नीतीश जी को दोबारा सीएम बनाने के मूड में नहीं लगते।'
एनडीए ने तीखा जवाब दिया। जेडीयू नेता संजय जे. झा ने कहा 'तेजस्वी ने 15 सालों में बिहार बर्बाद किया, नीतीश जी ने ठीक किया। 20 महीने में वे फिर जंगलराज लाएंगे।' जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद ने पूछा '20 महीने में क्या बदलेंगे? बंदूक संस्कृति?' भाजपा ने वादों को 'खोखला' बताते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार रोका, सड़कें बढ़ाईं और 50 लाख नौकरियां दीं।
Leave a comment