RJD से बगावत के बाद तेज प्रताप की नई पारी, VVIP के साथ मिलाया हाथ; राजद-कांग्रेस को दिया खास ऑफर

RJD से बगावत के बाद तेज प्रताप की नई पारी, VVIP के साथ मिलाया हाथ; राजद-कांग्रेस को दिया खास ऑफर

Tej Pratap Alliance With VVIP: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है। मंगलवार 05 अगस्त को पटना के होटल मौर्य में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज प्रताप ने इस गठबंधन की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने RJD और कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी अपने गठबंधन में शामिल होने का खुला न्योता दिया है।

तेज प्रताप का VVIP के साथ गठबंधन

बता दें, 05 अगस्त को तेज प्रताप ने प्रदीप निषाद की अगुवाई वाली VVIP पार्टी के साथ गठजोड़ का ऐलान किया। VVIP एक नई पार्टी है, जिसकी स्थापना 29 जून 2025 को हुई थी। इसके अलावा प्रदीप निषाद पहले मुकेश सहनी की VIP पार्टी के साथ जुड़े थे। लेकिन अब तेज प्रताप के साथ मिलकर बिहार की सियासत में नया समीकरण बनाने की कोशिशों में जुटे नजर आ रहे हैं। वहीं, तेज प्रताप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुकेश सहनी की VIP पार्टी को 'बहरूपिया' करार देते हुए VVIP को निषाद समाज और वंचित वर्गों की असली आवाज बताया।

तेज प्रताप ने आगे कहा 'हमारी प्राथमिकता जनता के दुख-दर्द को समझना और उनके लिए काम करना है। VVIP के साथ मिलकर हम युवाओं, दलितों, पिछड़ों और वंचितों के लिए एक मजबूत मंच तैयार करेंगे।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, जहां उन्होंने 2015 से 2020 तक विधायक के रूप में सेवा की थी।

RJD और कांग्रेस को खुला न्योता

VVIP के साथ गठजोड़ के बाद तेज प्रताप ने अपनी पूर्व पार्टी RJD और महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस को गठबंधन में शामिल होने का खुला न्योता दिया है। इस पर उन्होंने कहा 'RJD और कांग्रेस अगर हमारे साथ जुड़ना चाहें, तो उनका स्वागत है। हम यादव और मुस्लिम समुदाय को एकजुट कर बिहार में बदलाव लाना चाहते हैं।'

RJD से निकाले गए थे तेज प्रताप

मालूम हो कि तेज प्रताप का RJD और लालू परिवार से पहले ही विवाद रहा है। मई में तेज प्रताप यादव को RJD और उनके परिवार से निष्कासित कर दिया गया था। यह कदम उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ संबंध स्वीकार करने की कथित पोस्ट के बाद उठाया गया, जिसे बाद उन्होंने 'हैकिंग' का मामला बताकर इस मामले को खारिज कर दिया था। निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी राजनीतिक राह को स्वतंत्र रूप से तय करने का मन बनाया और अब वह 'टीम तेज प्रताप यादव' के बैनर तले महुआ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Leave a comment