
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। तेज प्रताप ने घोषणा की है कि वह वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
महुआ से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
RJD से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा 'महुआ हमारी कर्मभूमि है। जनता चाहती है कि मैं वहां से चुनाव लड़ूं। अगर RJD ने किसी और को टिकट दिया, तो जनता उसे हराने में मेरे साथ खड़ी होगी।' लेकिन क्या आप जानते है महुआ विधानसभा सीट का तेज प्रताप के साथ गहरा जुड़ाव रहा है।
दरअसल, साल 2015 में उन्होंने RJD के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता था और नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महुआ में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का वादा किया था, जो अब पूरा हो चुका है। हालांकि, 2020 के विधानसभा चुनाव में RJD ने उनका टिकट काटकर मुकेश रौशन को महुआ से उम्मीदवार बनाया और तेज प्रताप को हसनपुर सीट से उतारा गया, जहां से उन्होंने जीत हासिल की।
'टीम तेज प्रताप यादव' का गठन
तेज प्रताप ने अपनी नई रणनीति के तहत 'टीम तेज प्रताप यादव' नामक एक मंच बनाया है, जिसे वह जनता से सीधे संवाद का माध्यम बता रहे हैं। इस मंच के जरिए वह न केवल महुआ में, बल्कि पूरे बिहार में अपने समर्थकों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनकी टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेगी और युवाओं, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देगी।
पार्टी और परिवार से किया निष्कासित
दरअसल, मई में तेज प्रताप यादव को RJD और उनके परिवार से निष्कासित कर दिया गया था। यह कदम उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ संबंध स्वीकार करने की कथित पोस्ट के बाद उठाया गया, जिसे बाद उन्होंने 'हैकिंग' का मामला बताकर इस मामले को खारिज कर दिया था। निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने अपनी राजनीतिक राह को स्वतंत्र रूप से तय करने का मन बनाया और अब वह 'टीम तेज प्रताप यादव' के बैनर तले अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश में हैं।
Leave a comment