
Bihar Accident: बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड स्थित पनारी गांव में वज्रपात से पांच लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला,तीन पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गया बेलागंज के पनारी गांव में कृषि कार्य के लगे थे तभी 10 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच की मौत हुई जिसमे दंपति सहित 5 लोगो का बहुत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना में अन्य तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए है। दो झूलसे हुए की हालत गंभीर बताई गई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है। वही एक घायल का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
सीएम नीतीश कुमार जताया दुख
इस घटना से बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मृतक परिजनों के साथ अपनी संवेदना प्रकट की है। और घायलों का बेहतर इलाज के लिए पदाधिकारी का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने गया के बेला पनारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर दिवंगतों के परिजनों को राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के भी निर्देश दिया हैं। इस संबंध में राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव ने बताया कि बहुत दु:ख की घड़ी है। बेलागंज विधानसभा के पनारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो लोगों के साथ पांच की मौतें हो गई है तीन अन्य लोग झुलस गए हैं। जिसमें एक का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है दो को प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में स्थानांतरण किया गया है। यह पनारी गांव के लिए बहुत ही दुखद घटना है।
पूरे गांव में पसरा मातम
इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं मृतक के परिजनों को सहनशक्ति प्रदान करें। और अशोक कुल परिवार के साथ हम सभी लोग खड़े हैं। जहां तक सहयोग की बात है तो हमने बेलागंज थाना प्रभारी जो प्रशिक्षु डीएसपी है उनसे बात हुई तो वह विभागीय कार्य से गया गए हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही गया से चल दिए हैं। बीडीओ और सीओ से बात हुई है वे दोनो गया ही है अनलोग भी गया से आ रहे हैं। स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंची है और पूरी घटना की छानबीन का रिपोर्ट तैयार कर रही है। मृतक परिजनों को अनुदान होगी उसे आज ही मुहैया कर दिया जाएगा।
Leave a comment