
नई दिल्ली:बिग बॉस में प्यार की हवा चलती नजर आ रही है। प्यार की हवा की बात करें तो आपके मन में चार सदस्य के नाम सामने आ रहे होगे। हम बात कर रहे है गौतम-सौंदर्य और शालीन-टीना की। हालांकि शाहीन और टीना अपने रिश्ते को दोस्त बना रहे है लेकिन शाहीन की ओर से लगता है कि वह टीना को पसंद करते है। दूसरी ओर इनके रिश्तों को फेक भी बताया जा रहा है। अब बात करते है गौतम और सौंदर्य की। जिनके प्यार के चर्चे बिग बॉस तक पहुंचे है
बिग बॉस की अदालत में गौतम-सौंदर्य
दरअसल बीते एपिसोड में बिग बॉस ने एक चुग्गली का छोटा-सा टाक्स रखा था जिसमें सभी सदस्यों को बिग बॉस को बताना था कि घर में क्या चल रहा है और इस बीच ज्यादातर लोगों नें गौतम और सौंदर्य का नाम लिया और कहा कि ये एक-दूसरे को पसंद करते है। लेकिन वीकेंड के वार में करण ने इस रिश्ते को फेक बताया था। हालांकि शो को देखने से भी लग रहा है कि ये एक-दूसरों को पसंद करते है। वहीं एक प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस की अदालत लगी है। अदालत में गोरी नागौरी और अंकित गुप्ता को जज बनाया गया है। गौतम विज और सौंदर्या शर्मा कठघरे में खड़े दिख रहे हैं।
वहीं अदालत के दो वकील बनाएंगे जिसमें निर्मत और एमसी स्टैन को बनाया गया। जिसमें एक सवाल पूछा गया कि गौतम और सौंदर्य का रिश्ता क्या लग रहा है। वहीं साजिद खान को छोड़कर सभी ने इनके रिश्ते को नकली बताया। वहीं इस जवाब में सौंदर्य सदस्यों पर भड़क गई और शालीन और टीना पर निशाना साधा। सौंदर्य ने कहा कि अगर अगर हम फेक हैं, तो शालीन-टीना का रिश्ता क्या है। वैसे सौंदर्या ने बात तो दो टका सच कही है। जिस तरह शालीन और टीना, गौतम-सौंदर्या को फेक कह रहे हैं। वैसे ही कई लोगों को स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री भी नकली लग रही है.
Leave a comment