BIGG BOSS 16: दो कंटेस्टेंट के बीच दिखी जबरदस्त लड़ाई, शिव ने निमृत को कहा ओवरएक्टिंग की दुकान

BIGG BOSS 16: दो कंटेस्टेंट के बीच दिखी जबरदस्त लड़ाई, शिव ने निमृत को कहा ओवरएक्टिंग की दुकान

नई दिल्ली: देश का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 16 लगातार लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है। हमेशा की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स अपनी जगह घर के साथ-साथ लोगों के दिलों में बना चुके है। फैंस अब घर के सदस्यों पर टिप्पणी करने लगें है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात घर के सदस्यों तक पहुंचा रहे है। बात करें नई हफ्ते के बिग बॉस प्रोमो की तो, आने वाले एपिसोड में निमृत और शिव ठाकरे की भयंकर लड़ाई लोगों के लिए मनोरंजन का धमाकेदार डोज लेकर आने वाली है। इनकी लड़ाई की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से शुरू होती है।

बता दें कि अपकमिंग एपिसोड में निमृत और शिव ठाकरे की भयंकर लड़ाई से लोगों का खूब मनोरंजन होने वाला है। लेकिन, इनकी लड़ाई के बीच निमृत को एंग्जाइटी अटैक आ जाते हैं जिसका शिव मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, प्रोमो में जो लड़ाई दिखाई जा रही है उसकी शुरुआत हुई कैप्टेंसी के टास्क से। कैप्टेंसी टास्क के दौरान सारे कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का गेम बिगाड़ने लगते हैं। इस बीच जब अंकिता गुप्ता एक बकेट में पानी लेकर दूसरी टीम के टास्क को खराब करने जाते हैं तो गोरी उनका बकेट पकड़ लेती हैं। तभी निमृत अंकित को जोरदार धक्का मारती हैं। जिससे बैलेंस बिगड़ता है और गोरी को चोट लग जाती है।

साथ ही बिग बॉस सीजन 16 का एक ओर प्रोमो वायरल हो रहा है। जिसमें कैप्टेंसी टास्क के बीच शो एक ओर झगड़ा दिखाया गया जो निमृत कौर और शिव ठाकरे के बीच हुआ। दरअसल, मामला  टास्क के बीच में ही शिव किसी बात पर निमृत को कुछ कहते हैं जिसपर वो रोने लगती हैं। जिसके बाद सभी उन्हें समझाते हैं, कि उन्हें शिव से माफी मांगनी चाहिए गलती उनकी है। जिसपर निमृत कहती हैं कि उन्हें एंग्जाइटी इशूज हैं। तभी रोती हुई निमृत को देख शिव उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान कह देते हैं।

 

Leave a comment