
Bigg Boss OTT 2 Update :बिग बॉसका टीवी का सीजन हो या फिर ओटीटी का हर जगह बिग बॉस का उतना ही क्रेज रहता है। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरु हो गया है और शो का रोमांच भी बढ़ चला है। हर दिन कंटेस्टेट से जुड़ी बातें इस शो के दौरान जानने को मिल रही हैं। वहीं, इस बार के वीकेंड का वार के पहले एपिसोड में ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट को उनकी गलती बताना शुरू कर दिया है।साथ ही इस बार विकेंड के वार में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दकी की वाइफ आलिया सिद्दकी की भी क्लास लगी।
सलमान ने लगाई फटकार
दरअसल, आलिया सिद्दकी बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के जरिए अपनी और नवाजजुद्दीन सिद्दकी की शादी से जुड़े मसलों को लोगों को सामने ला रही हैं, जो कि उनकी और नवाजजुद्दीन सिद्दकी की निजी जिंदगी से जुड़ा मामला है। आलिया के ऐसा करने पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई और शो में ऐसा दोबारा करने के लिए मना किया है।
सलमान खान ने कही ये बात
सलमान खान ने आलिया से कहा, आलिया, ध्यान से सुनो और समझो, हमें आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर आप ये सोच कर आईं हैं कि आप अपनी निजी जिंदगी के बारे में शो में बात करेंगी, तो ऐसा नहीं होने वाला है। सलमान खान ने आगे कहा कि आपने बिग बॉस के घर के अंदर और बाहर बहुत कुछ बोला है। आप चाहती हैं कि केवल सभी आप की ही बात सुनें और समझें। लेकिन, मैं आपको बता दूं कि जो आप करना चाह रही हैं, वैसा कुछ नहीं होने वाला है। बताते चलें, कि आलिया सिद्दकी ने अभिषेक मलहान से नवाजुद्दीन सिद्दकी के ही डायलॉग को लेकर नवाज पर कमेंट किया था। सलमान खान के चेतावनी देने के बाद आलिया ने सलमान से कहा कि ऐसा फिर वे दोबारा नहीं करेंगीं। आलिया ने अपने बचाव में यह भी कहा कि उन्हें इस रूल के बारे में पता नहीं था।
Leave a comment