बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट को लगता था सलमान खान से डर, जानें इस खबर में पूरी जानकारी

बिग बॉस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट को लगता था सलमान खान से डर, जानें इस खबर में पूरी जानकारी

नई दिल्ली: छोटी सी उम्र में खुद को साबित करने वाली ईमली आज देश में अपनी लग पहचान बना चुकी है। बता दें, बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में सुंबुल तौकीर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वैसे तो इस शो में सबकी एक अलग पहचान और कहानी है जो दिल को छूती है। यहीं कारण है कि ये शो दिन पर दिन पूरे देश में सबसे पॉपुलर होता जा रहा है। बात करें ईमली उर्फ सुंबुल तौकीर कि तो वो आज के समय में लोगों के दिलों पर छाय हुए है।

यहीं कारण है कि वो बिग बॉस हाउस की सबसे महंगी कंटेस्टेंट है। लेकिन हम आपको बता दें जब उन्हें बिग बॉस का ऑफर आया तो उन्होंने इस शो के लिए मना कर दिया था। शो में आने से पहले सुंबुल ने दिए एक इंटरव्यो में बताया कि जब उन्हों बिग बॉस का ऑफर आया तो उन्होंने इस को मना कर दिया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें सलमान खान से बहुत डर लगता है। वहीं बता दें सुम्बुल तौकीर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली हैं। यहां 15 नवंबर 2005 को इनका जन्म हुआ था। इनकी उम्र महज 17 साल है। उनके घर का नाम गुनगुन है लेकिन प्यार से लोग उन्हें 'इमली' भी बुलाते हैं। इनके पिता का नाम तौकीर खान है। वह डांस कोरियोग्राफर हैं।

शो में नहीं आना चहती थी सुंबुल

बता दें इंटव्यू के दौरान सुंबुल ने बताया कि जब बिग बॉस टीम में आने के लिए उनकों ऑफर दिया गया तब उन्होंने इस शो को ठुकरा दिया था। वो शो से बेखबर थी उनकों पूरे वीडियों देखने को कहा गया था और ये वीडियों देकर वो डर गयी थी जिस कारण उन्होंने शो के ऑफर को ठुकरा दिया था।

शो में आने से पहले ही डर गयी थी सुंबुल

अपनी बात रखते हुए सुंबुल ने बताया कि,सच 'सच कहूं तो में मेरे पास इस शो में पार्ट लेने के लिए कोई खास वजह नहीं थी। जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने हामी भरने से पहले अपने पापा से पूछना जरूरी समझा। मेरे पापा ने मुझे पिछले कुछ सीजन्स के एपिसोड देखने को कहा क्योंकि मैंने कभी भी बिग बॉस फॉलो नहीं किया था। जब मैंने एपिसोड देखा तो मैं काफी घबरा गई और मैंने सोच लिया था कि मैं इसके लिए ना कह दूगी।

सुंबुल को सलमान खान से लगता है डर

सुंबुल बताती है कि 'मैंने अपने पापा से कहा कि मैं यह शो किसी कीमत पर नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने मुझे समझाते हुए हिम्मत दी कि मैं यह कर सकती हूं। फिर फाइनली मैंने इस शो में आने का फैसला किया। इसके साथ ही सुंबुल ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए वह बोलीं-'मुझे सलमान सर से बहुत डर लगता है क्योंकि वह वीकेंड का वार एपिसोड में वह बहुत डांट लगाते हैं।

Leave a comment