BIGG BOSS 16: बस्ती की हस्ती ने बनाई एक अलग पहचान, इस तरह MC STAN कर रहे है लगातार ट्रेंड

BIGG BOSS 16: बस्ती की हस्ती ने बनाई एक अलग पहचान, इस तरह MC STAN कर रहे है लगातार ट्रेंड

नई दिल्ली: पी टाउन की आन-बान-शान एमसी स्टेन इन दिनों बिग बॉस के घर में धमाल मचा रहे है। लोग उनके स्वेग को काफी पसंद कर रहे है। साथ ही दर्शकों को उनका गेम बहुत पसंद आ रहा है। बिग बॉस के घर में जब से उन्होंने एंट्री ली है तब से लेकर अभी तक उनके बहुत से रुप देखने को मिले है।

बता दें, फैंस शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक के साथ उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद करते हैं। उनका ये बॉड दर्शकों के लिए देखने बनता है। ऐसे में दर्शकों को उनकी लड़ाई भी बहुत एंट्रेटीनिग लगती है। एमसी अपने बेबाक अंदाज से हर किसी की बोलती बंद करा देते है। उनकी और अर्चना की लड़ाई दर्शको को काफी एंटरटेनिंग लगती है।

लगातार ट्रेड कर रहे है एमसी स्टेन

बिग बॉस के घर में लगातार एमसी स्टेन एक्टिव नजर आते है। ऐसे में लड़ाई हो या हंसी-मजाक करना हो एमसी स्टेन किसी भी चीज से खुद को दूर नहीं रखते है। जब से उनकी घर में एंट्री हुई है तब से लेकर अभी तक लोग उनको बेहद पसंद कर रहे है। उनका स्टाईल, उनके महंगे कपड़ो से तो हम सब वाकिफ़ है। ऐसे में हाल ही के एपिसोड में एमसी को लूई वीटॉन शर्ट में देखा गया। जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही बात करें उनकी ज्वैलरी की तो वो डायमंड ज्वेलरी दुबई से ली गई है। एमसी स्टेन के पास करीब 1.5 करोड़ रुपये के गहने हैं। जिसे वो हमेशा घर में कैरी करते है।

कहा जन्मे है एमसी स्टेन

MC पुणे में बेहद गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मे है। शुरुआत में उन्हें परिवार और लोगों के खूब ताने सुनने पड़ते थे क्योंकि स्टेन पढ़ाई के बजाय गानों और रैप पर ज्यादा ध्यान देते थे। एक समय ऐसा भी था जब स्टेन के पास पैसे भी नहीं थे और उन्हें सड़कों पर रातें गुजारनी पड़ी लेकिन एमसी स्टेन हिम्मत नहीं हारे और 'फर्श से अर्श' तक पहुंचे। जो लोग पहले एमसी स्टेन को तिरछी नजरों से देखते थे आज वही स्टेन की तारीफ करते नहीं थकते। एमसी स्टेन ने अपने गानों के जरिए अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला।

एमसी स्टेन का वो गाना जिसने बदल दी किस्मत

एमसी स्टेन ने अपने करियर की शुरुआत 'समझ मेरी बात को' गाने से की थी, जिसमें उन्होंने DIVINE और EMIWAY जैसे सिंगर्स की वाट लगाई थी। इसी वजह से एमसी स्टेन लोगों के निशाने पर आ गए थे। बाद में एमसी स्टेन ने astaghfirullah नाम का गाना रिलीज किया, जिसमें उन्होंने अपने स्ट्रगल से लेकर पैसों की तंगी और अतीत में की गई गलतियों के बारे में बताया। इस गाने ने एमसी स्टेन के प्रति लोगों का नजरिया बदल दिया।

Leave a comment