BIGG BOSS: लापता हुए अंकित गुप्ता, ढूंढने पर मिलेंगे 2 करोड़ रूपये

BIGG BOSS: लापता हुए अंकित गुप्ता, ढूंढने पर मिलेंगे 2 करोड़ रूपये

नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस को एक हफ्ता पूरा हो गया है। वहीं कई सदस्य घर में अपना खेल शुरू कर दिया है तो कई लोग अभी अन्य सदस्य को समझने की कोशिश कर रहे है। इस बीच एक सदस्य पर इनाम घोषित कर दिया है। दरअसल इस साल के बिग बॉस में सब कुछ अलग है। सुबह से लेकर रात तक बिग बॉस ने हर चीज को बदल दिया है ताकि 15 सालों से जो शो में चलता आ रहा है उसे दूर किया जा सके और लोगों को कुछ नया देखने को मिले।

गुम हुए अंकित गुप्ता

बता दें कि घर में ज्यादातर सदस्य आपस में घुल मिल गए है। सिवाए एक सदस्य को छोड़कर और उसका नाम है अंकित। अगर आप शो को रोजाना देखते है तो आपने भी देखा होगा अंकित गुप्ता की शो में ज्यादा भागेदारी नहीं दिख रही है। इस बीच लोगों ने अंकित की शिकायत में भी की है। वहीं इस सीजन बिग बॉस के घर में अंकित  गुमशुदा नजर आ रहे हैं। शो में नजर ना आने पर सलमान खान और बिग बॉस ने कई बार सलाह दी है। साथ ही लोगों ने भी अंकित को नजर आने की अपील की है। वहीं वीकेंड के वार में बतौर मेहमान नजर आए शेखर सुमन ने अंकित गुप्ता ने ऐसा कुछ किया कि सब देखकर हैरान हो गए है। बता दें कि सुमन ने शो में गुमनाम रह रहे अंकित के लिए लापता का पोस्टर जारी किया और इनाम भी रखा।

ढूंढने पर मिलेंगे 2 करोड़ रूपये

 उन्होंने सभी घरवालों को अंकित के नाम जारी हुए लापता के पोस्टर भी दिखाएं, जिस पर 2करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। शेखर सुमन ने कहा- गुमशुदा की तलाश है। इस पर घर के सभी लोग जमकर हंसने लगे। इतना ही नहीं अंकित की सबसे करीबी दोस्त प्रियंका चौधरी ने शेखर सुमन से कहा कि यह दो करोड़ उन्हें चाहिए। इस दौरान बिग बॉस ने भी प्रियंका को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एक टास्क दिया। बिग बॉस ने प्रियंका से कहा कि उनकी यह जिम्मेदारी होगी कि वह अंकित से घर में रोजाना हजार शब्द बुलवाएं। इस पर प्रियंका ने बिग बॉस से वादा किया कि वह जितनी कोशिश होगी इस टास्क को पूरा करेंगी।

Leave a comment