
नई दिल्ली: देश का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 16 का एक हफ्ता बीत चुका है। हमेशा की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स अपनी जगह घर के साथ-साथ लोगों के दिलों में बनाना शुरु कर चुके है। छोटी लाइन में बात करें तो घर में कंटेस्टेंट्स अपना गेम खेलना शुरु कर चुके है। लेकिन हर साल की तरह, इस बार के सीजन में बहुत कुछ बदलाव आए है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे है।
ऐसे में कॉन्ट्रोवर्सी की बात करे तो अभी सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी साजिद खान पर चल रही है। एक मॉडल ने उनपर विवादित बयान दिया है। जिसमें ‘मीटू’ के तहत उनपर अरोप लगाया है और साजिद खान को घर से निकालने की बात कहीं है।
बता दें इसी कॉन्ट्रोवर्सी पर एक भारतीय ऐक्टर का भी बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने साजिद और साथ ही शो का बेहद विरोद्ध किया है। दरअसल ये वहीं ऐक्टर है जिसने भारत में साल 2018 में “मीटू” मूवमेंट की शुरुवात की थी। जिसको आम लोगों से लेकर सभी फेम्स लोगों ने उनके साथ जीवन में हुई आपत्तिजनक घटनाओं को लोगों के सामने उजागर किया था।
तनुश्री दत्ता ने दिया बड़ा बयान
तनुश्री दत्ता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर हैरानगी जताई है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “मैं भी हैरान हूं। मैं इस गैर-जिम्मेदारी और जनता पर पड़ने वाले प्रभाव पर स्पीचलेस हूं। मैं बिग बॉस नहीं देखती और मुझे नहीं लगता है कि अब मैं कभी इसे देखूंगी।” आपको बता दें ये साजिद खान पर लगें ये अरोप कोई नए नहीं है, जब इस मूवमेंट की शुरुवात हुई थी तब ये मुद्दा सामने आया था पर जब ये जैसे तैसे करके छुप गया लेकिन अब साजिद को बिग बॉस में देखकर इस मुद्दे को फिर हवा लग गई है।
Leave a comment