
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 को करीब डेढ़ हफ्ते बीत चुके है। हर दिन घर के सदस्य कुछ न कुछ नया कारनामा करते रहते है। दर्शकों को भी इंतजार रहता है कि अगले एपिसोड में क्या होने वाले है। वहीं घर के सदस्यों के लिए बिग बॉस हर रोज नई-नई सजा लेकर आते है। अब बिग बॉस के घर में ये दावा किया जा रहा है कि जल्द ही घर में कोई नया सदस्य आने वाला है। दर्शको के साथ-साथ घर वालें भी इंतजार कर रहे है कि कौन होगा पहला वाइल्ड कार्ड सदस्य।
बता दें कि शो में नए चहरे को लेकर अफवाह तो काफी समय से उड़ रही है, लेकिन हाल ही में हर साल की तरह इस बार भी कहा जाने लगा है, कि अडल्ट मूवी स्टार मिया खलीफा रिएलिटी शो में एंट्री लेंगी। ये अफवाह मिया तक भी पहुंची। जिसे सुनकर एक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है, अब उनका वो ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
बिग बॉस शो में आएंगी मिया खलीफा
वैसे ये पहली बार नहीं है जब मिया खलीफा का शो में हिस्से बनने की अफवाह उड़ रही थी। इससे पहले भी कई बार ये खबरो का विशेष बन चुकी है कि वो शो में एंट्री लेने वाली है। बता दें साल 2005 में भी मिया खलीफा का नाम इससी को लेकर ट्रेंड किया गया था। यहां तक कहा जाने लगा था कि बिग बॉस के मेकर्स ने मिया से कॉन्टेक्ट किया है, जिसके बाद मिया ने हर बार इस खबर का खंडन किया है।
पुराना ट्वीट हुआ वायरल
बता दें शो में एंट्री को लेकर लगातार लगाए जा रहे क्यासों के बीच एक बार फिर मिया का नाम सामने आ रहा है। वहीं उनका एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है। जिसमें बिग बॉस को लेकर मिया की सभी अटकलों पर विराम लगाया था। साथ ही जिसने भी ये अफवाह फैलाई थी, उसे फायर करने की बात भी मिया ने कही थी। उन्होंने लिखा कि चलिए एक बात साफ कर लेते हैं, मैं कभी इंडिया में कदम नहीं रखने वाली हूं। तो जिसने भी ये कहा है कि मैंने बिग बॉस में रहने का इंटरेस्ट शो किया है, उसे निकाल देना चाहिए। दरअसल ये ट्वीट भले ही 2015 का हो यानी 7 साल पूराना, लेकिन जब भी मिया के शो पर आने की अफवाह फैलती है, फैंस खुद ही इस ट्वीट को वायरल करने लग जाते हैं। जिससे उनके बिग बॉस में शामिल होने की अफवाह झूठ साबित हो जाती है।
Leave a comment