Bigg Boss 16: एक बार फिर सुंबुल को पिता ने दी नसीयत, घर में दिखेगा सुंबुल का नया अवतार!

Bigg Boss 16: एक बार फिर सुंबुल को पिता ने दी नसीयत, घर में दिखेगा सुंबुल का नया अवतार!

नई दिल्ली: बिग बॉस16 में ड्रामा लगातार बढ़ता जा रहा है। वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान सुंबुल और शालीन के रिश्ते पर सवाल उठाते नजर आए। साथ ही सुंबुल को ऑब्सेसड भी कहते नजर आए। जिसके बाद अब खबरें आ रही है कि आने वाले एपिसोड में सुंबुल तौकीर को फिर से अपने पिता से मिलने का मौका मिलेगा। मेकर्स उनको फिर से शो में ला रहे है। ये बिग बॉस 16 के इतिहास में पहली बार हो रहा है। जब किसी कंटेस्टेंट को घर के अंदर रहते हुए उनके परिवार से बात कराई जा रही है।

सुंबुल को मिली पिता से नसीहत

रिपोर्ट्स कि मानें तो, बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल को कंफेशन रूम में बुलाया जाता है, जिसके बाद उनकी बात उनके पिता से करते देखा जाता है। वहीं सुंबुल अपने पिता से बात करते हुए इमोशनल नजर आती हैं। ऐसे में खबर सामने आती है कि पिता सुंबुल से कह रहे है कि 'बेटी प्लान बनाओ, आपको टीना और शालीन को उनकी औकात दिखानी है नेशनल टेलीविजन पर।'

मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा

पापा से बात करते हुए इमोशनल सुंबुल खुद को संभाल नहीं पाती हैं। वो बहुत डरी सहमी दिखाई देती है और पापा से बात करते हुए सुंबुल कहती है कि 'पापा मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है।' ऐसे में मेकर्स अब शो में नया टविस्ट लाते दिख रहे है। अब देखने वाली बात ये होगी कि सुंबुल आपने पिता की इस नसीयत को किस तरह शालिन और टीना पर इस्तेमल करती है। इससे कैसे सुंबुल उभर सकती है।

Leave a comment