BIGG BOSS 16: शालीन के लिए POSSESSIVE है सुंबुल!, मजेदार होगा वीकेंड का वार

BIGG BOSS 16: शालीन के लिए POSSESSIVE है सुंबुल!, मजेदार होगा वीकेंड का वार

नई दिल्ली: बिग बॉस में दिन पर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। कंटेस्टेंट के बीच होती लड़ाई दर्शकों को इस शो की ओरकाफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि कैसे टीना के पैर में चोट लग जाती है, जिसके बाद शालीन और एमसी स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने के मिली। आपासी विवाद में एमसी अपना आपा खो देते है। इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था।

बता दें दर्शकों के लिए विकेड़ का वार काफी मजेदार रहने वाला है। घरवालों में जबरदस्त लड़ाई के चलते दर्शकों को घर का माहौल काफी बदलता नजर आएगा। सलमान भी विकेड़ के वार में कंटेस्टेंट की जबरदस्त क्लास लगा सकते है।

स्टैन और शालिन में हुई जबरदस्त लड़ाई

बीते दिन शालीन और स्टैन के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई, बात हाथापाई तक पहुंच गई। ऐसे में घर वालों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की जिसके बाद स्टैन को शिव और निमृत एक साइड ले गए। वहीं दूसरी ओर सुंबुल शालीन को जबरदस्ती खींच कर कमरे में ले आई। ऐसे में सुंबुल शालीन पर जोरदार तरीके से चिल्लाती नजर आई।

सलमान पर भड़के सुबुल

शालीन और स्टैन के विवाद के बाद टीना और सुंबुल एक दूसरे भिंड़ गए। इस पूरे कांड पर हर कोई एक ही रिएक्शन दें रहा हैं। यहां तक की सोशल मीडिया पर टीना दत्ता ट्रेंड कर रहे है। हर किसी का कहना है कि सुंबुल शालीन को लेकर हद से ज्यादा पॉजेसिव हैं। यहां तक की वीकेंड का वार में भी सलमान खान सुम्बुल को फटकार लगाते दिखेंगे। ट्विटर पर इस का एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है, जहां सलमान सुम्बुल को कड़े शब्दों में कह रहे हैं कि आप शालीन से ऑब्सेस्ड हैं। यानी सुम्बुल, शालीन के लिए पागल हैं।

सुंबुल का रिएक्शन देखने लायक होता है। इन सबके बीच सलमान बोलते है कि जिसको घर से जाना है वो जा सकते हैं। अब विकेंड के वार में देखना होगा कि कौन सच में घर से बेघर होता है और कौन लोगों के दिलों में अपनी धाक जमाता है। शुक्रवार का एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Leave a comment