BIGG BOSS 16: शुरू होने से पहले ही खत्म हुई शालिन और टीना की लव स्टोरी!

BIGG BOSS 16: शुरू होने से पहले ही खत्म हुई शालिन और टीना की लव स्टोरी!

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तभी से खबरों का विषय बना हुआ है। घर का हर कंटेस्टेंट्स अपने आप में खुद को सबसे ऊपर मान रहा है। जिस वजह से घर के सदस्यों में काफी ड्रामा चलता रहा है। आए दिन कुछ नई लड़ाइयों के साथ नया एपिसोड जनता के सामने आता है। ऐसे में बिग बॉस का नया प्रोमों जारी हुआ है, जिसमें दिखा जा सकता है कि घर के सदस्यों के बीच में लड़ाई हो रही है। जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण नजर आता देख रहा है। ऐसे में इस एपिसोड में टीना सौंदर्या शर्मा को गले लगाते हुए रोती हुई भी नजर आ रही हैं।

बिग बॉस का घर लोगों के लिए दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है। लोग घर के एपिसोड को देख कर काफी एंटरटेन हो रहे है। अब शो में नया टविस्ट देखने को मिल रहा है जिसमें शानिल और टीना के रिश्तो में दरार नजर आती दिख रही है।

गौतम ने शालिन से दूर रहने की दी सलाह

रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' की कंटेस्टेंट्स टीना दत्ता और शालिन भनोट के बीच लडाई का दौर जारी है। जिसमें दोनों के बीच चीजें खराब होती नजर आई। अपकमिंग प्रोमो में दोनो अलग-अलग भी दिखाई दे रहे है। साथ ही प्रोमों में गौतम टीने का साथ देते नजर आ रहे है। ऐसे में उन्होंने टीना को शालिन से दूर रहने की हिदायत भी दी, साथ ही प्रोमों में टीना सौंदर्या शर्मा को गले लगाते रोती हुई भी नजर आई।

क्या हुई दोनों के बीच बातचीत

घर में जब शालिन ने टीना को रोता देखा तो उन्होंने कहा कि "ये अच्छा है, लड़के हो तो ठीक है, वरना यहां आप रोना चालू कर दो।" इससे पहले के एपिसोड में, दोनों के बीच लड़ाई के बाद शालिन ने टीना से कहा था कि वह उसे 'शा' न कहें, जिसे वह प्यार से बुलाती थी। यह सब दोनों की आपसी लड़ाई के बाद हुआ और टीना ने समझाया कि उन्हें इस बात से चोट पहुंची है। शालिन ने कहा, "अगर हमें भरोसा नहीं है, तो चलो खेल खेलते हैं। एकमात्र जगह जहां मैं थोड़ा कमजोर हूं, वह है मेरा दिल।" टीना ने कहा, "चोट मुझे पहुंची है। मैं परेशान हूं।

 

Leave a comment