BIGG BOSS 16: सलमान खान अब शो को नहीं करेंगे होस्ट!, दिलचस्प होगा ‘वीकेंड का वार’

BIGG BOSS 16: सलमान खान अब शो को नहीं करेंगे होस्ट!, दिलचस्प होगा ‘वीकेंड का वार’

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 16देश में तहलका मचा रहा है। रोज यहां कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जिससे दर्शकों को यह शो और मजेदार लग रहा है। अब शो में आए दिन नए कंटेस्टेंट्स आ रहे है। जिस वजह से शो ओर मजेदार बनता जा रहा है। ऐसे में अपने शो में कंटेस्टेंट्स ट्विस्ट तो बहुत देखे होगें लेकिन इस बार वीकेंड के वार में कुछ नया होने जा रहा है।

खबरों के अनुसार इस बार मेकर्स दर्शकों के लिए शो का होस्ट बदलकर शो को ओर दिलचस्प बनाने जा रहे है। अब आप सोच होगे कि ऐसा कौन है, जिन्होंने सलमान खान की जगह ली है। तो आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार का वीकेंड का वार कोई ओर नहीं बल्कि कॉफी विद करण के होस्ट और फिल्म डायरेक्टर करण जौहर शो को होस्ट करने जा रहे है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की वो कंटेस्टेंट्स के लिए क्या रुख अपनाएंगे।

सलमान की जगह करण करेंगे होस्ट?

खबरों की माने तो करण जौहर अपने तीखे और तेज तरार्र सवालों से कंटेस्टेंट्स पर निशाना साधेंते दिखेगे। करण जौहर इस शो में घरवालों के साथ मोज-मस्ती करते भी नजर आएंगे । लोगों के लिए और सभी घर वालों के लिए ये एक दम नया होगा की सलमान खान की बजाए कोई और इस शो को होस्ट करेगा। लेकिन सवाल ये उठता है क्या अब सलमान खान पूरे सीजन ही शो को होस्ट नहीं करेंगे। तो बता दें ऐसा बिल्कुल नहीं है, दरअसल एक बॉलीवुड वेबसाइट ने इस खबर को साझा किया है कि करण जौहर इस वीकेंड के वार के एपिसोड को होस्ट करेंगे। इसका मतलब है कि आगे के एपिसोड में फिर से सलमान खान वापसी करेंगे।

Leave a comment