
नई दिल्ली: देश का पॉपुलर शो बिग बॉस दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा हैं। आए दिन शो में नए झगड़े दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। शो में वीकेंड का वास सबसे अहम माना जाता है क्योंकि उस वक्त शो के होस्ट सलमान खान घर वालों की क्लास लगाते है। ऐसे में इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, सलमान ने शालीन और एमसी स्टेन की जमकर क्लास लगाई, लेकिन इसके बाद साजिद खान और अर्चना के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। साजिद खान अर्चना गोतम पर शो में जमकर बरसते नजर आए।
साजिद खान भड़के अर्चना गौतम पर
शो में वीकेंड का वार दर्शकों के लिए मजेदार रहा। सलमान ने शालीन और एमसी स्टेन की खूब क्लास लगाई। जिसके बाद साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच जंग देखने को मिली। दरअसल खाना बनाने को लेकर साजिद अर्चना से कुछ बातचीत करते है जिसका अर्चना की ओर से सही जवाब नहीं आता है और दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है।
इसी बहस के बीच अर्चना साजिद को ताना देती हुई भी नजर आती है। अर्चना साजिद को कहती हैं कि आप तो बहुत अमीर फैमिली से नाता रखते हैं और खाना बनाने के लिए आपके घर पर नौकरानियां काम करती हैं। शायद इसी लिए आपने कभी अपने घर में काम नहीं किया है। इस पर साजिद अर्चना पर बिगड़ते हुए नजर आते है और अर्चना को चिल्लाते हुए कहते है कि ‘मैं झोपड़ पट्टी से आया हूं, क्या तू आई है।’ ऐसे बोलते हुए वो अर्चना को बोलते देखते है कि तुझे कुछ भी नहीं पता तो अपना मुंह भी मत खोल।
साजिद का छलका दर्द
अर्चना गोतम से इतनी बहस के बाद साजिद खान शो में अपनी आप बीती बताते हुए नजर आते है। वो अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहते है कि तू मुझे अमीर घराने का बता रही है, क्या पैसे कमाने के लिए तू जुहू बीच पर नाची है, मैं नाचा हूं।
ये बात सुन कर सभी सन्न रह जाते है। ऐसे में प्रोमो में देखने को मिला की उसके बाद भी अर्चना रूकी नहीं और साजिद पर वार करने लगी। ऐसे में साजिद खान आग बबूला हो जाते हैं और कहते हैं कि मैं तेरे मुंह नहीं लगना चाहता में पागल लड़की।
Leave a comment