BB 16: हरियाणा की शकीरा का दिखा नया अवतार, घरवालों से लेकर बिग बॉस के फैंस हुए हैरान

BB 16: हरियाणा की शकीरा का दिखा नया अवतार, घरवालों से लेकर बिग बॉस के फैंस हुए हैरान

नई दिल्ली:बिग बॉस में मनोरंजन का सिलसिला जारी है। हरियाणा की शकीरा भी अपने गेम खेलने लगी है और फैंस को दिखाई देने लगी है। लेकिन गोरी का शो में एक नया रूप देखने को मिला है। जिससे देखकर फैंस काफी हैरान है। बता दें कि गोरी पेशी से हरियाणवी डांसर है। हरियाणा में तो गोरी को लोग जानते ही थे लेकिन बिग बॉस में आने से गोरी को घर-घर जानने लगे है। लेकिन शो में गोरी हिजाब पहनी नजर आई है।

हिजाब में देखी गोरी

दरअसल बिग बॉस शो में गोरी ज्यादातर वेस्टर्न और शॉर्ट ड्रेसेस में तो नजर आई ही है लेकिन अब गोरी ने सलवार सूट में हिजाब पहने कर हर किसी को हैरान कर दिया है। नए प्रोमो में गोरी को सलवार-सूट और हिजाब में देखा गया है। गोरी के इस लुक को देखकर लग रहा है कि वो नमाज पढ़ने की तैयारी कर रही हैं, क्योंकि नमाज के समय भी मुस्लिम धर्म की महिलाएं सिर पर इसी तरह दुपट्टा पहनती हैं, जैसे गोरी ने पहना हुआ है, हालांकि, शो में अभी तक गोरी के इस अवतार को दिखाया नहीं गया है।

मुस्लिम हैं हरियाणा की शकीरा

दरअसल गोरी नागोरी ने हिजाब पहनकर हर किसी को हैरान कर दिय़ा, लेकिन इसमें हैरान होने की बात नहीं है, क्योंकि गोरी मुस्लिम फैमिली से ही ताल्लुक रखती हैं। राजस्थान में जन्मी गोरी का असली नाम तसलीमा बानो है। लेकिन वो गोरी नागोरी के नाम से मशहूर हैं। गोरी नागोरी पेशे से एक डांसर हैं उन्हें हरियाणा की शकीरा कहा जाता है।

Leave a comment