
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 दिन पर दिन दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प बनता जा रहा है। ऐसे में लोगों को इस शो से एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है। घर में हर रोज लड़ाई से लेकर नई-नई दोस्ती तक देखने को मिल रही है। इसी बीच शो में सभी घर वाले ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए कमर कस रहे है। इसी बीच अब शो में धमाका और एंटरटेनेंट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने बिग बॉस 16 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाने वाले है।
बता दें शो में इस बार पहली वाइल कार्ड एंट्री गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे करने वाले है। इससे पहले भी सलमान खान के साथ इनकी फोटो वायरल हो चुकी है। अब देखना ये होगा की इसकी एंट्री से घर के लोगों पर क्या असर पड़ने वाला है। ये घर के कौन से सदस्य को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला है।
बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिल्कुल आप जो सुन रहे है वो सच है इस सीजन की पहली बिग बॉस 16 की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। ऐसे में शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने है गोल्डन बॉय सनी नानासाहेब वाघचौरे। उन्होंने बिग बॉस में अपनी एंट्री को कंफर्म कर दिया है। सनी नानासाहेब ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस की एक पोस्ट शेयर करके लिखा- आखिरकार सपना सच हो गया। बिग बॉस 16 में एंट्री हो रही है। सनी नानासाहेब वाघचौरे के बिग बॉस में एंट्री करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई हुआ है। गोल्डन बॉय के बिग बॉस में आने की खबर से टीवी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फैंस गोल्डन बॉय को दर्शक शो में देखने के लिए बेकरार हैं।
कई किलो सोना पहनते है सनी
गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.6M फॉलोअर्स हैं. सनी को सोना पहनना काफी पसंद है। वे हर वक्त कई किलो गोल्ड पहनकर घूमते हैं। सनी ने अपने गले में सोने की कई किलो की मोटी-मोटी चेनें पहनी हैं। गोल्डन बॉय हाथों में भी सोने के कड़े पहनकर घूमते हैं। गोल्डन बॉय सनी अपनी हर तस्वीर में अपना सोना फ्लॉन्ट करते हैं।
किसको देंगे टक्कर?
बता दें, बिग बॉस के कंटेस्टेंट एम सी स्टैन भी करोड़ों की जूलरी पहनने के लिए मशहूर हैं। बिग बॉस में भी एम सी स्टैन कई करोड़ो की जूलरी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। ऐसे में शो में गोल्ड बॉय की एंट्री ने दर्शको को एक्साइटेड कर दिया है। फैंस का मानना है कि अब शो में एम सी स्टैन और गोल्डन बॉय की जूलरी को लेकर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दोनों ही जूलरी पहनने के लिए मशहूर हैं।
Leave a comment