
Archana Gautam: बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में चल रही है। जहां एक तरफ कई लोगों के द्वारा उनके बिंदास अंदाज को लोग बेहद पसंद करते है। वहीं दूसरी तरफ अदाकारा की इस अंदाज के कारण कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है। हाल ही में अर्चना ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के पर्सनल सेक्रेटरी संदीप सिंह पर कई आरोप लगाए थे। वहीं अब खबर आ रही है कि अर्चना नके पिता ने प्रिंयका गांधी के पीए के खिलाफ पुलिस में तहरीर देते हुए कंई गंभीर आरोप लगाए है।
अर्चना के पिता ने संदीप सिंह के खिलाफ लिखित में दी शिकायत
वहीं बिग बॉस फेम अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के पीए पर तमाम आरोप लगाए है। उन्होंने अपनी तहरीर में कहा है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को जातिसूचक शब्द बोले और धमकी भी दी है। अर्चना के पिता ने बेटी की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी मेरठ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग भी कि है। बता दें कि अर्चना गौतम ने दावा किया है कि संदीप सिंह से पूरी कांग्रेस पार्टी नाराज है। संदीप सिंह को तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात की जाती है। वहीं अर्चना गौतम के पिता ने भी बेटी की जान को खतरा बताया है और कहा है कि अर्चना को कुछ भी हो सकता है। इसलिए अर्चना गौतम के पिता ने बेटी के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।
इसके साथ ही फेसबुक लाइव में अर्चना गौतम ने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे लोगों को पार्टी में रखा ही क्यों गया है? अर्चना गौतम ने कहा कि ऐसे ही लोग पार्टी को अंदर से खा रहे हैं और बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संदीप सिंह किसी भी महिला को प्रियंका गांधी से मिलने ही नहीं देते हैं। वह हर चीज, हर बात प्रियंका गांधी से छुपा रहे हैं। अर्चना गौतम ने कहा कि खुद उन्हें प्रियंका गांधी से मिलने में एक साल लग गया।
Leave a comment