BIGG BOSS 16: बेहद शर्मिंदा! घरवालों की ये हरकत पड़ी बिग बॉस पर भारी, जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

BIGG BOSS 16: बेहद शर्मिंदा! घरवालों की ये हरकत पड़ी बिग बॉस पर भारी, जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 ड्रामे से भरपूर रियलिटी शो है, जो लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहा है। ऐसे में लोगों के बीच इस शो को लेकर काफी उम्मीद रहा है कि आगे इस शो में क्या होने वाला है। ऐसे में घर का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ने सभी घर वालों को एक साथ बुलाकर बोला कि वो सब लोगों की हरकतों से काफी शर्मिंदा है।

घर वालों की हरकतों से बिग बॉस हुए शर्मिंदा

बता दें बिग बॉस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस सभी घरवालों को बुलाते हैं और अपनी बात या कहे नाराजगी जाहिर करते है। ऐसे में घरवालों के गेम खेलने के तरीके से बिग बॉस काभी नाराज हैं। सभी की क्लास लगाते हुए बिग बॉस कहते हैं कि होना तो आपके एक्सपीरियंस पर गर्व चाहिए था लेकिन आपकी एक हरकत पर बेहद शर्मिंदगी हो रही है। बिग बॉस के इतिहास में जहां इस वक्त आमतौर पर शो के एक्सटेंड होने की बातें चालू होती हैं।

इसके बाद बिग बॉस ने क्या कहा ये सस्पेंस अभी बना हुआ है। ये तो शो ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा की बिग बॉस ने कंटेस्टेंट से क्या कहा और क्या नहीं और बिग बॉस किस बात से नाराज है। 

बिग बॉस में घरवालों ने मांगी माफी

प्रोमो में ये भी दिखाया है कैसे बिग बॉस की डांट सुनने के बाद घरवाले माफी मांग रहे हैं। प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट कैमरे पर माफी मांगते हुए नजर आए है। शालीन हाथ जोड़कर सॉरी बोलते हैं और वादा करते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होग। टीना कहती हैं कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। प्रियंका कहती हैं कि ये बड़ी बात है। सभी घरवाले अपसेट हैं।

अर्चना गौतम और शिव ठाकरे के बीच जंग

दूसरी तरफ, शो में लौटने के बाद अर्चना गौतम ने सबकी नाक में दम कर रखा है। अर्चना बगावत के मूड में हैं। वो कैप्टन साजिद खान की बात सुनने से मना कर देती हैं। राजा शिव ठाकरे के भी खिलाफ हो जाती हैं। गुस्से में शिव ठाकरे अर्चना के सारे कपड़े बाहर फेंक देते हैं। अर्चना और शिव ठाकरे के बीच मुद्दा फिर से गरमा गया है। इस प्रोमो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि बुधवार का बिग बॉस एपिसोड धमाकेदार होने वाला है।

Leave a comment