Bigg Boss 16: राजा की पहली गाज गिरी अर्चना गोतम पर, शिव ने की सारी हदें पार

Bigg Boss 16: राजा की पहली गाज गिरी अर्चना गोतम पर, शिव ने की सारी हदें पार

नई दिल्ली: बिग बॉसके शो में जोरदार हंगामा हो रहाहै। ऐसे में अब इसका 16वां सीजन चल रहा है। लोगों को इस शो से काफी उम्मीदें है। हाल ही में आया बिग बॉस का नया प्रोमो लोगों के लिए मजेदार रहने वाला है। बता दें अर्चना गोतम ने जब से घर में कमबैक किया है उन्होंने तब से घर वालों की नाक में दम करके रखा है।

अब बिग बॉस के नए प्रोमों में अर्चना कह रही है कि वो अब घर में कोई काम नहीं करेगी। साजिद खान की कैप्टेंसी को टफ बनाने के लिए आर्चना गोतम हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन लगता है कि घर वालो को कुछ ओर ही मंजूर है। अर्चना गौतम की ये गेम उन्हीं पर भारी पड़ने वाली है।

घर में अर्चना का हंगामा

दरअसल आने वाले एपिसोड में दिख रहा है कि अर्चना गोतम की बगावत के बाद पूरा घर उनके खिलाफ हो गया है। जैसे कि सभी जानते है की साजिद की कैप्टेंसी में अर्चना गौतम ने काम करने से मना कर दिया है। वे हर काम करने में आना कानी कर रही हैं। साजिद खान उन्हें बार बार समझा और मना भी रहे हैं, मगर अर्चना गौतम हैं कि समझने का नाम नहीं ले रही हैं। अर्चना ने फिर से बवाल मचा दिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वो कोई काम नहीं करेंगी। जिसके बाद साजिद ने उनको घर से निलंबित कर दिया है। शो का नया प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें अर्चना का दांव उनपर उल्टा पड़ता दिख रहा है।

अर्चना को सबक सिखाएंगे घरवाले

बिग बॉस के घर के नए प्रोमो में दिखा गया है कि अर्चना के खिलाफ सभी घर वाले हो गए है और सभी ने ठान ली है कि वो घर में अर्चना की मनमानी नहीं चलने देगे ऐसे में कैप्टन साजिद खान ने अर्चना गौतम को निलंबित कर दिया है। साजिद कहते हैं कि ड्यूटी तो अर्चना से करानी है मुझे। अगर आप ड्यूटी नहीं करोगे तो उसकी सजा आपको मिलनी चाहिए। अर्चना किसी की बात नहीं मानती तब शिव ठाकरे उन्हें सबक सिखाने की ठान लेते हैं। शिव अर्चना को बिस्तर से उठने के 20मिनट देते हैं। इसके बाद शिव अर्चना का कंबल उठाकर फेंक देते हैं। घरवाले उनका पूरा बेड और बेडशीट, कंबल उठाकर जेल में डाल देते हैं।

क्या होगा विकेंड के वार में

घर में अर्चना और घरवालों के बीच जंग जारी है ऐसे में दिखने वाली बात है कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है। देखना होगा कि अर्चना गौतम खुद का बचाव करने के लिए किस हद तक जाती हैं। साथ ही घरवालों और अर्चना गौतम की इस लड़ाई में दर्शकों को मजे आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें शो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है। इस वीकेंड का वार पर सलमान खान इस मुद्दे पर क्या बोलते हैं, क्या अर्चना गौतम को डांट पड़ेगी? इसका जवाब जानने के लिए 1दिन का इंतजार और करना होगा।

 

Leave a comment