एल्विश यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने यूट्यूबर को दी जमानत

एल्विश यादव को बड़ी राहत, कोर्ट ने यूट्यूबर को दी जमानत

Snake Venom Case: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रेव पार्टी में सांप की जहर मंगाने के आरोप में गिरफ्तार एल्विश को कोर्ट से जमानत मिल गई है। दरअसल, फेमस यूट्यूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इससे पहले उनकी पहली जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई थी जिसके बाद वकील ने दूसरी याचिका दायर की थी।

वहीं अब इस मामले में एल्विश यादव को जमानत मिल गई है। ये खबर मिलते ही एल्विश के फैंस में खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर लगातार एल्विश यादव ट्रेंड कर रहा है। यूट्यूबर को NDPS के लोअर कोर्ट में जमानत मिली है। बता दें, एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। 5 दिनों बक्सर जेल में काटने के बाद अब एल्विश यादव अपने घर लौटेंगे। उन्हें 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत मिली है।

जहर सप्लाई करने का लगा आरोप

एल्विश पर रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप लगा है। कुछ वक्त पहले खबरें आईं थी कि, उसने नोएडा पुलिस से पुछताछ में सांप का जहर सप्लाई करने की बात को कबूला है। रेव पार्टी में सांप के जहर की व्यवस्था करने के मामले में एल्विश पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है।

लगाई गई थी गंभीर धाराएं

एल्विश के ऊपर एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराएं लगी थीं जिसे बाद में हटा लिया गया था। नोएडा पुलिस का कहना था कि उन्होंने गलत धाराएं टाइप कर दी थीं।बीते दिनों में  एल्विश यादव के माता-पिता ने कई मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान वो कहते दिखे थे कि, बच्चे का नाम है इसलिए एनजीओ वाले उसे जान बूझकर फंसा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, हमारा बेटा निर्दोष है उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है।

Leave a comment