
Bhuvam Bam In The Kapil Sharma Show: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो द कपिलि शर्मा शो हर हफ्ते ठहाके मारने और दर्शकों के मनोरंजन के लिए हाजिर हो जाता है। जहां एक तरफ इस सीजन में खास बात ये है कि इस बार सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स नहीं ब्लकि कई प्रोफेशन से जुड़े लोग आ रहे है। वहीं दूसरी तरफ पहले मोटिवेशनल स्पीकर की टोली आई, फिर कॉमेडियन और अब एक और मंडली मजेदार बातों से ऑडियंस को हंसाने के लिए आ रही है।
कपिल शर्मा शो में आएंगे ये सितारे
बता दें कि आने वाले एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में जनता के दिलों पर राज करने वाले एमसी स्टेन,भुवन बाम,हर्ष गुजराल और डॉली सिंह नजर आएंगे। एमसी स्टेन जहां रैपर है, वहीं बाकी तीनों अपने आपमें कॉमेडी मास्टर है। ऐसे में कॉमेडी शो में उनकी जुगलबंदी वाकई धमाकेदार होने वाली है। इस बीच भुवन बाम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
वहीं भुवन बाम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमेडी शो से कपिल शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ भुवन ने कैप्शन में लिखा है कि औकात के बाहर आ गया हूं, द कपिल शर्मा सो पर!थैंक्यू है कपिल शर्मा भैय्या मुझे बुलाने के लिए। फोटो में भुवन ब्लैक पैंट और व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू स्वेट शर्ट में दिख रहे है। इसके अलावा कपिल कार्गों पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और मल्टीकलर जैकेट में दिख रहे है। जैसे ही तस्वीर सामने आई,फैंस उन्हें शो में देखने के लिए एक्साइटेड हो रहे है।
Leave a comment