
PM Modi on Delhi Car Blast: भूटान के थिम्पू में दिल्ली कार विस्फोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि,इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियाँ इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
भारत और भूटान के रिश्तों की मजबूती नजर आती है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन भूटान के लिए, भूटान के राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बहुत अहम है।सदियों से भारत और भूटान का संबंध बहुत ही गहन, आत्मीय और सांस्कृतिक रहा है।इसलिए, इस महत्वपूर्ण अवसर पर शामिल होना, भारत का और मेरा commitment था। उन्होंने कहा कि ये आयोजन और इतने सारे लोगों की गरिमामय उपस्थिति, इसमें भारत और भूटान के रिश्तों की मजबूती नजर आती है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां एक तरफ Global Peace Prayer Festival का आयोजन हो रहा है और दूसरी ओर भगवान बुद्ध के पिपरहवा अवशेषों के दर्शन हो रहे हैं। इन सबके साथ हम सब The Fourth King के 70वें जन्मदिन समारोह के साक्षी बन रहे हैं।
Leave a comment