
नई दिल्ली: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अपने करवा चौथ मना रही है। इस बीच लाफिंग क्वीन भारती सिंह का एक व्लॉग सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। जिसमें भारती अपने पति से करवा चौथ का गिफ्ट मांग रही है और वो भी महंगा। बता दें कि भारती सिंह का मां बनने के बाद पहला करवा चौथ का व्रत है। वहीं भारती ने अपने बेटे और पति के साथ व्लॉग शेयर किया है। व्लॉग में भारती कह रही है कि मुझे भी कपिल ने अपनी पत्नी गिन्नी को महंगा गिफ्ट दिया है मुझे भी महंगा गिफ्ट चाहिए।
भारती ने मांगा पति से गिफ्ट
बता दें कि व्लॉग में सबसे पहले भारती अपने घर का हाल दिखाती हैं। इसके बाद वे मार्केट निकलती हैं। भारती सिंह बेटे के लिए कार सीट खरीदती हैं। वहीं भारती सिंह वीडियो में कहती हैं कि मैं चाहती हूं मेरा पति मुझे डायमंड का कुछ दे या महंगा डिजाइनर पर्स गिफ्ट करे। वहीं इस पर हर्ष ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस करवाचौथ मैं तुम्हें सबसे प्यारा गिफ्ट देने वाला हूं। भारती ने कहा- ये प्यारा गिफ्ट मुझे मिल गया है। मुझे कुछ पहनने वाला भी चाहिए। मुझे अगर अच्छा गिफ्ट मिला तो मैं चांद देखकर खाना खाऊंगी। अगर गंदा गिफ्ट मिला तो बीच में ही पानी पी लूंगी।
मेहंदी लगवाने कपिल के घर पहुंची भारती
दरअसल कपिल की पत्नी गिन्नी ने मेहंदी फंक्शन अरेंज किया था। जहां भारती को भी बुलाया गया। भारती ने मेहंदी से पहले नेल आर्ट कराई। भारती ने वीडियो बनाकर अंदर का पूरा नजारा भी दिखाया है। भारती ने अपनी खूबसूरत मेहंदी की झलक भी दिखाई। कपिल शर्मा के घर सारी महिलाएं मेहंदी लगवा रही थीं पर गिन्नी ने सबसे लास्ट में मेहंदी लगवाने का फैसला किया।
कपिल ने दिया पत्नी को महंगा गिफ्ट
वहीं भारती ने अपने घर आने हर्ष को बताया कि कपिल ने गिन्नी को क्या गिफ्ट किया है। भारती ने बताया कि कपिल भाई ने गिन्नी भाभी को आईफोन 14 दिया है। हर्ष भी मुझे दे देना तो मजा आ जाए। मेरा करवाचौथ बन जाए। मुझे भी आईफोन चाहिए। भारती ने फैंस को भी कहा कि वो हर्ष से कहें उन्हें आईफोन गिफ्ट करने को। भारती ने फैंस से जुगाड़ लगाने को कहा।
Leave a comment