शुभ कार्यों से लेकर गंभीर बीमारियों का तोड़ है यह पत्ता, जानें इसके फायदे

शुभ कार्यों से लेकर गंभीर बीमारियों का तोड़ है यह पत्ता, जानें इसके फायदे

HEALTH: दुनिया में कई तरीके के पत्ते पाए जाते हैं जिनका इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे पत्ते के बारे में बताने वाले हैं जिसे आमतौर पुजा से लेकर खाने तक में इस्तेमाल किया जाता है। इसके इलावा इस पत्ते से शरीर की कई बीमारियों का खातमा किया जा सकता है।

आयुर्वेद में पान के पत्ते को कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए खाने की सलाह दी जाता ही। इस के सेवन से कई बीमारियां जैसे-​डायबिटीज, ओरल हेल्थ, पाचन के लिए, ​कैंसर, गैस की समस्या, वजन कम करने, सिर दर्द, से लेकर अन्य बीमारियों के इलाज में सहायक है।

एनसीबीआई(National Center for Biotechnology Information) के अनुसार- पान के पत्तो मेंएंटीऑक्सीडेंट, डायबिटीज के लक्षणों को कम करने वाला-एंटीडायबिटिक, सूजन से लड़ने वाला-एंटी इंफ्लेमेटरी गुण के साथ एंटी-कैंसर, एंटी-अल्सर जैसे गुण पाए जाते हैं।

गंभीर बीमारियों में सहायक

​डायबिटीज में लाभदायक- एक रिसर्च के अनुसार पाया गया है की  पान के पत्तों में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण होता है। जो खुन में मौजूद ग्लूकोज की मात्रा  को नियंत्रित करने में काम करता है। 

कैंसर में लाभदायक-पान के पत्तों के अर्क में एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं, जो कैंसर को पनपने से रोकने में काफी कारगर माना जाता है। यह ट्यूमर को बढ़ने से रोकने में भी सहायक है। 

सिर दर्द और माइग्रेन में लाभदायक-एक्सपर्ट की मानें तो पान का पत्ता सिर दर्द के घरेलू इलाज के रूप में बेहतरीन परिणाम देता है। वहीं पान का पत्ता माइग्रेन से भी राहत दिलाने में कुछ हद तक कारगर है।

Leave a comment