
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम चल रहा है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार बिना किसी लागत के राज्य के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है.
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए पीएम मोदी ने राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों के साथ देश में कोरोनाकी स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया.
इस बैठक में फैसला लिया गया है कि देश में 16 जनवरी, 2021 को किक करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाएगी. टीककरण में लगभग 3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और इससे कम उम्र के उन लोगों को टीके लगेंगे जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. देश में ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है.
Leave a comment