
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बना दिया गया है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली है। साथ ही वह 2007 के टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे। अगरकर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज है।
अजीत अगरकर के नाम बतौर बल्लेबाज वनडे में तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। जोकि आज भी कायम है। वनडे में अजीत अगरकर टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज थे। उनकी गेंदबाजी का लोहा तो पूरी दुनिया ने माना था। लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में भारतीय टीम के भगवान कहें जाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में टेस्ट सेंचुरी जड़ी है। 25 जुलाई 2002 को लॉर्डस के क्रिकेट ग्राउंड में शतक लगा दिया था। यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और रिंकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज भी नहीं कर पाए थे।
आपको बता दें कि साल 1998 में अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इसके बाद वो जो भी ODI मैच में खेलते थे, उसमें विकेटों की झड़ी लगा देते थे। अजीत अगरकर के नाम सबसे कम वनडे मैचों में 200 विकेट और 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने शॉन पोलाक के 138 मैचों का रिकॉर्ड तोड़ा था।
Leave a comment