
नई दिल्ली: बिग बॉस 16 में मनोरंजन का तड़क जारी है। शो में कई सदस्यों की दोस्त में दरार देखने को मिल रही है। हाल ही में गोरी ने शिव, एमसी स्टैन की पार्टी को छोड़कर गौतम के ग्रुप को जॉइन कर ली तो वहीं शालीन, टीना और सुंबुल की दोस्ती ठीक चल रही थी कि अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोस्ती तकरार में बदलती नजर रही है। दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड में सुंबुल अब शालीन से अपनी दोस्ती खत्म करते हुए दिखेंगी।
सुंबुल शाहीन की दोस्ती में दरार
वैसे तो सुंबुल और शालीन को कई बार लड़ते-झगड़ते देखा है लेकिन इस बार लगता है कि सुंबुल शालीन से कुछ ज्यादा ही नाराज हो गई हैं। तभी तो उन्होंने शालीन से अपनी दोस्ती खत्म करने की बात कह दी है और ये नजारा देखा गया है नॉमिनेशन टास्क में। दरअसल नॉमिनेशन टास्क में शालीन को टीना, सुंबुल और गौतम में से किसी एक को सेव करने का चांस मिलेगा। शालीन जिस कंटेस्टेंट को सेव करना चाहते हैं उन्हें उसे गुलाब का फूल देना था। शालीन अपनी फ्रेंड सुंबुल को टास्क में इग्नोर करके टीना को बचाने के लिए उन्हें ही सबसे ज्यादा फूल देंगे। शालीन का उन्हें छोड़कर टीना को सपोर्ट करना सुंबुल को पसंद नहीं आता। और इस बात पर सुंबुल इमोशनल हो जाएंगी। वे शालीन से मिले एक गुलाब को डस्टबिन में फेंक देंगी।
इसके बाद सुंबुल शालीन पर अपना गुस्सा निकालती हैं। वॉशरूम में दोनों के बीच जमकर फाइट होती है। सुंबुल शालीन से कहती हैं कि वो हमेशा उनके ऊपर टीना को रखते हैं, जबकि वो भी उनकी अच्छी दोस्त हैं। सुंबुल शालीन पर भड़कते हुए कहती हैं- जब बात टीना और सुंबुल की आती है, तब शालीन कभी सुंबुल के लिए खड़ा नहीं होता है। सबसे पहली दोस्त, मैं थी ना।
शालीन खुद को डिफेंड करते हुए कहते हैं- मैं यहां टीना और सुंबुल के लिए नहीं आया हूं, लेकिन सुंबुल शालीन पर भड़कते हुए कहती हैं- आपकी एक ही दोस्त है यहां, आप वहीं रहो। मुझे नहीं जरूरत आपकी. सुंबुल शालीन से अपनी दोस्ती तोड़ देती हैं और फिर अकेले में फूट-फूटकर रोती हैं।
टीना पर निकला सुंबुन का गुस्सा
वहींशाहीन और सुंबुन के झगड़ा का असरटीना पर भी देखने को मिला है। दरअसल सुंबुल को घर का राशन बाटने की जिम्मेदारी मिली थी और सुंबुल ने टीना को राशन देने की बजाए साजिद खान को उनका राशन दे देती हैं, जिसके बाद टीना सुंबुल से नाराजगी जाहिर करती हैं हालांकि शालीन भी टीना का सपोर्ट करते हुए सुंबुल पर चिल्लाने लगते हैं। शालीन की इस हरकत का भी सुंबुल लड़ाई के दौरान जवाब देती हैं। सुंबुल शालीन से कहती हैं- आप हो कौन उनके लिए मुझसे लड़ने वाले, मुझपर चिल्लाने वाले, इस चीज के बाद अब ये नॉर्मल नहीं होगा।
Leave a comment